पुरुषोत्तम कुमार की शिकायत पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने 3 लोगों पर धोखाधड़ी करने का मामला किया दर्ज।

Khoji NCR
2021-07-30 09:33:20

खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका में आरडी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है। बसंत स्थित (शर्मा कालोनी) निवासी पुरुषोत्तम कुमार ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ (यू.पी) स

थित फाइनेंस कंपनी "अराइज हिमगिरि इंडिया निधि लिमिटेड", रजिस्टर्ड कार्यालय शिमला तथा कॉरपोरेट कार्यालय बी-1/15, सैक्टर 9, नजदीक यूनियन बैंक, कानपुर रोड, लखनऊ के मालिक नितिन श्रीवास्तव द्वारा अलग-अलग नाम से कम्पनियां खोलकर आम जनता से धोखाधड़ी की जा रही है। पुरुषोत्तम ने बताया कि उपरोक्त कंपनी की शर्मा कालोनी स्थित एजेंट पूजा खाची पत्नी नरेंद्र खाची के कहने पर उसने एक साल के लिए रुपये 200/- (रुपये दो सौ) प्रतिदिन के हिसाब से एक आरडी खाता खुलवाया था, जिस का पीरियड 15 मार्च 2019 से लेकर 15 मार्च 2020 तक था। एक साल का पीरियड समाप्त होने उपरांत यानी मच्योरिटी तारीख पर पुरुषोत्तम कुमार को रुपये 76,230/- (छयत्तर हजार दो सौ तीस) का भुगतान करना था, परन्तु कालका स्थित एजेंट पूजा खाची को कई बार सम्पर्क करने के बावजूद भी उसको बनती राशि का भुगतान नहीं किया गया था। पुरुषोत्तम ने दूसरा आरडी खाता रुपये 250/- (दो सौ पचास) प्रतिदिन के हिसाब से दिनांक 18 नवंबर 2019 से लेकर 17 नवंबर 2020 तक का था। लेकिन 14 मई 2020 तक रुपये 45,000/- (पैंतालीस हजार) की राशि एजेंट पूजा खाची द्वारा ली हुई थी, जिसका भुगतान भी उसको नहीं किया गया था। कुल 1,21,230/- (एक लाख इक्कीस हजार दो सौ तीस) की बनती राशि उसे नहीं मिल पाई थी। इसी प्रकार कालोनी के ही मंजर आलम का एक आरडी खाता रुपये 200/- प्रतिदिन के हिसाब से दिनांक 19 नवंबर 2019 से लेकर 18 नवम्बर 2020 तक का था। लेकिन 1 मई 2020 तक पूजा खाची द्वारा रुपये 30,000/- (तीस हजार) की राशि ली हुई थी, जिसका भुगतान मंजर आलम को नहीं किया गया था। आरडी खातों की किस्तों का भुगतान पूजा खाची को कर दिया जाता था, जोकि प्रतिदिन पैसे लेकर नोटबुक में हस्ताक्षर कर दिया करती थी। शुरू में पूजा खाची के पति नरेंद्र खाची प्रतिदिन आकर किस्त की राशि इकट्ठी करके तथा नोटबुक पर हस्ताक्षर कर लेकर जाया करते थे। उनका कहना है कि वे पूजा खाची के घर पर कई बार चक्कर लगा चुके थे। परंतु हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल करती रहती थी। पूजा खाची का कहना था कि तुमने जो करना है कर लो, जिसको शिकायत करनी है कर दो, जब मेरे पास पैमेंट आएगी मैं दे दूंगी। उन्होंने बताया कि पूजा खाची उन्हें धमकी देती थी कि अगर तुमने ज्यादा परेशान किया तो मैं तुम्हारी शिकायत पुलिस में कर दूंगी। पुरुषोत्तम कुमार और मंजर आलम का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा, गृहमंत्री हरियाणा, डीजीपी हरियाणा, पुलिस उपायुक्त पंचकूला, सहायक उपायुक्त कालका को पत्र भेजकर कानूनी कार्यवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई थी। कालका पुलिस ने पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशों पर कार्यवाई करते हुए पूजा खाची व उसके पति नरेंद्र खाची ओर कंपनी मालिक नितिन श्रीवास्तव पर आईपीसी धारा 420, 406 व 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Comments


Upcoming News