घासेड़ा स्कूल में बनेगी डिजिटल लाईबे्ररी:- कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-07-30 09:31:21

नूंह 30 जुलाई उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा के स्कूल की लाईब्ररी को डिजिटल बनाया जाएगा ताकि बच्चों को पढऩे में बेहतर सुविधा मिल सकें। उन्होंने इस अवस

र पर बच्चों से अपने अनुभव भी सांझा किए तथा समय के अनुसार डिजिटल ऐजुकेशन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाईब्रेरी में दास्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को सीडी में, पीडीएफ फोर्मट में सेव कर सकते है, व पीडीएफ फाईल का प्रिंट भी लिया जा सकता है। डीसी शक्ति सिंह आज घासेड़ा के स्कूल में आयोजित सघन पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहें थे। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक गण व बच्चों को बेहतर परिणाम देने पर बधाई दी। डीसी ने सीईओ जिला परिषद को निर्देश दिए कि स्कूल की चार दिवारी को ऊचां कराया जाए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, स्कूल के प्रिसिंपल राजेश ढुल, जिला एनएसएस कोडिनेटर अशरफ मेवाती सहित अन्य अध्यापक गण व बच्चें मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News