सभी लोग आगे आकर वैक्सीनेशन अवश्य कराए:- उपायुक्त शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-07-30 09:29:23

नूंह 30 जुलाई उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से जिला को बचाने के लिए आमजन सहयोग करे अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए कोविड प्रोटाकॉल की ईमानदारी से पालना करें और

घर से बाहर जाते समय व सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने व सभी नागरिक वैक्सीनेशन अवश्य कराए। डीसी आज घासेड़ा गांव में सघन पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहें थे। उन्होंने कहा कि जिला में प्रशासनिक सजगता व लोगों की जागरूता से ही कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसलिए आमजन अपना पूर्ण सहयोग व योगदान दें, सभी सतर्कता बरतें और कोरोना से बचाव के उपायों को अपनी आदत बनाएं, ताकि जिला में कोरोना के संक्रमण सम्भावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के प्रति सतर्कता दिखाते हुए प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया था, ठीक उसी प्रकार अभी भी प्रशासन का सहयोग करे। आमजन संक्रमण के फैलाव की गंभीरता को समझें। इस बीमारी के फैलाव को उपाय व सावधानियां बरतकर ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन न केवल स्वयं बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने बारे प्रेरित करें।

Comments


Upcoming News