मास्को, । कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव में अब तक अधिकतर मान्यता प्राप्त वैक्सीन की दो खुराक पर्याप्त बताई गई है। अब दो अलग-अलग वैक्सीन की खुराकों को एक साथ मिलाकर ट्रायल किया गया जिसके नत
ीजे सकारात्मक आए हैं। दरअसल रूस निर्मित स्पुतनिक वी वैक्सीन की पहली खुराक को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खुराक के साथ मिलाकर दिया गया। इसके बाद किसी तरह का गंभीर साइड इफेक्ट भी सामने नहीं आया है। शुक्रवार को यह जानकारी रशियन डायरेक्ट इंवेंस्टमेंड फंड (RDIF) की ओर से दी गई। बता दें कि यह ट्रायल इस साल फरवरी में अजरबेजान में किया गया। इसमें 50 लोगों को शामिल किया गया था। यह जानकारी स्पुतनिक वी की मार्केटिंग करने वाले RDIF ने दी है।
Comments