यरूशलेम, । इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने अपनी कोरोना की तीसरी डोज ले ली है। तीसरी डोज जिसे इम्युनिटी के लिए बूस्टर शॉट के रूप में भी देखा जा रहा है, वह इजरायल में लगनी शुरू हो गई है। स्वास
थ्य रखरखाव संगठनों ने शुक्रवार को बुजुर्गों को तीसरा COVID-19 वैक्सीन शॉट देना शुरू किया है, जिसके साथ ही इजरायल ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने बीते दिन घोषणा की थी कि देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को COVID-19 टीकाकरण की तीसरी खुराक मिलना शुरू हो जाएगा। अल जजीरा न्यूज ने बताया था कि गुरुवार को प्रधान मंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, इजरायल फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन के तीसरे शॉट को पहले दो डोज ले चुके लोगों को लगाने जा रहा है। तीसरी खुराक को लोगों को देने का इजरायल का निर्णय हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण की लहर को रोकने के लिए संघर्ष के बीच आया। यहां केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। औसतन इस सप्ताह 2,000 से अधिक के दैनिक मामले दर्ज हो रहे हैं। बता दें कि तीसरी खुराक मामलों में वृद्धि को रोक पाए, ऐसी संभावना नहीं है, लेकिन बुजुर्ग आबादी को गंभीर बीमारी का सामना करने से बचाने में जरूर मदद मिलेगी। वहीं, फिलहाल अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने अभी तक तीसरी खुराक को मंजूरी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति इसाक हर्जोग अपनी पत्नी मीकल के साथ शुक्रवार को उन लोगों में शामिल रहे, जिन्हें तीसरा शॉट सबसे पहले दिया जाना था। राष्ट्रपति हर्जोग ने इजरायल द्वारा दुनिया में सबसे पहले तीसरी डोज देने के लिए गर्व महसूस भी किया। बता दें कि हर्जोग की उम्र 60 साल से ऊपर है। वहीं, प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने बताया कि वास्तविकता है कि टीके सुरक्षित हैं। वास्तविकता यह भी है कि टीके गंभीर बीमारी और मृत्यु से बचाते हैं। और फ्लू के टीके की तरह जिसे समय-समय पर लेना पड़ता है, यह भी ऐसा ही है। अल जजीरा ने स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि पात्र लोग बूस्टर शॉट प्राप्त करने में सक्षम होंगे। बताया गया कि दूसरी डोज के पांच महीने से अधिक समय बाद यह तीसरी खुराक ले सकते हैं। बता दें कि लगभग 160 लोग गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं और दैनिक संक्रमण 2,000 से अधिक हो गए हैं। इसके अलावा 11 जुलाई को, सरकार ने कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले वयस्कों को तीसरी खुराक को देना शुरू कर दिया था।
Comments