खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह जल की एक-एक बूंद अमूल्य है, इसे व्यर्थ न जाने दें, जल है तो कल है नूंह 29 जुलाई जल शक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन नूंह जल संचय के लिए बेहतर कार्य करने में जुटा हुआ ह
। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में सभी विभाग इस कार्य में जुटे हुए है। जिला परिषद नूंह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद द्वारा गांव कोटला में प्राकृतिक झरने का अवलोकन करते समय पाया कि झरने के पास बने पुराने चौक जर्जर हालत में थे, जिससे वहां पर लगातार बह रहे पानी को रोकने के लिए बना चेक डैम टूटा हुआ था तथा वहां पर पानी नहीं रुका रहा था। इस बह रहे पानी को रोक कर गांव के भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने टूटे हुए चेक डैम को ठीक कराया। मानसून के आने से बारिश का पानी इस चैक डैम में इक्कटा किया जा रहा है। इस पानी को गांव के लोग अपने लिए पशुओं के लिए पीने के लिए उपयोग कर रहे थे इस चेक डैम के बनने के बाद इससे पानी हमेशा इक_ा रहता है इससे गांव के लोग बहुत खुश है। गांव कोटला एक छोटे से घाटी में स्थित है, जो पूरी तरह से पहाड़ी से घिरा है, इसके पास कोटला झील है, और जब यह पानी से भर जाता है, तो पास का एकमात्र रास्ता झील और पहाड़ी के बीच की एक संकरी पट्टी पर स्थित है। कनिंघम कोटिला की स्थिति का वर्णन करता है कि स्थान संभवत: सुरक्षा के लिए चुना गया था क्योंकि यह पूर्व में दाहर नाम की बड़ी झील से संरक्षित है, जो चार से पांच मील की दूरी पर है। जल शक्ति अभियान का मकसद है लोगों को पानी बचाने के लिए जागरुक करना है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरह से वो पानी बचाकर अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं। साथ ही, आम लोगों की भागीदारी के ज़रिए जमीनी स्तर पर जल संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन के रुप में कार्य किया जा रहा है। जल की एक-एक बूंद अमूल्य है, इसे व्यर्थ न जाने दें। जल है तो कल है। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा जल संग्रह व संरक्षण के लिए जल शक्ति अभियान चलाया हुआ है, जिसमें जल संरक्षण के स्त्रोत को विकसित करना और नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना शामिल है। अभियान का मुख्य उद्देश्य पानी की बचत व संग्रह करना है। बारिश के पानी का भी संग्रह करना है ताकि अत्यधिक गर्मी के मौसम में उसका प्रयोग किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैच द रेन जल शक्ति अभियान की शुरुआत की है और हम सबको इस अभियान में अपना पूरा सहयोग देना होगा एवं पानी की हर एक बूंद का संचय करना होगा। पानी एक अनमोल प्राकृतिक संपदा है और इसी भावना से हम सबको इसका उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की कि वे अपने परिवार जनों, मित्रों और आस-पड़ोस के लोगों को भी जल के विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ न बहाने के लिए प्रेरित करें।
Comments