विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने का लिया संकल्प

Khoji NCR
2021-07-29 11:06:47

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका: प्रकृति संरक्षण का समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ संबंध है श्री दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका की कार्

कारिणी के पदाधिकारियों के द्वारा दयानंद स्कूल में पौधारोपण कर प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर दयानंद स्कूल के प्रबंधक डॉ महेंद्र गर्ग, अध्यक्ष मित्रसेन आर्य, उपाध्यक्ष सर्वेश सिंहल, खेमचंद आर्य, नरदेव आर्य, डॉ यतीन्द्र गर्ग, रामअवतार गुप्ता, सुभाष चंद्र आर्य, सत्य प्रकाश आर्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार तिवारी एवं उपप्रधानाचार्य धनसिंह एवं विद्यालय के समस्त अध्यापकगणों ने मिलकर पौधारोपण किया। स्कूल के अध्यक्ष एवं प्रबंधक डॉ महेंद्र गर्ग ने प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर बच्चों को जागरूक किया एवं प्रकृति संरक्षण में भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया आज के दौर में धरती पर जनसंख्या वृद्धि के कारण औद्योगीकरण एवं शहरीकरण की तीव्र गति से हरे भरे क्षेत्र को समाप्त किया जा रहा है इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रकृति को बचाने का संकल्प लेकर सभी को पौधारोपण करने में भागीदारी निभाना आवश्यक हो गया है पौधारोपण करने के बाद इनकी सुरक्षा एवं देखभाल करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है ऑक्सीजन की सही आपूर्ति एवं प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिए पौधारोपण ही एकमात्र उपाय है।

Comments


Upcoming News