लगातार रिमझिम रिमझिम वर्षा से सुहाना हुआ झिर परिसर

Khoji NCR
2021-07-29 10:19:46

लोगों ने उठाया प्राकृतिक के सौंदर्य लुफ्त चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- शहर में लगातार दो दिन से रिमझिम बरसात से झिर परिसर सुहाना हो गया है।झिर रोड की पहाड़ की वादियां हरी-भरी हो गई है। चरवाहे

पने पशुओं को चराने के लिए पहाड़ों के ऊपर ले जा रहे हैं। शहर के मौजिज लोग ठंडी में शुद्ध वायु लेने के लिए प्रकृति के सौंदर्य का लुफ्त उठाने के लिए झिर रोड पर सैर करने के लिए जा रहे हैं। रोड के पास रहने वाले पानी के झरनों में भूखी मछलियों व पक्षियों को लोग दाना डाल रहे हैं। वही झिर सफाई अभियान टीम भी पूरी मुस्तैदी के साथ झिर रोड़ को साफ सुथरा तथा वहां के पेड़ों को हरा भरा रखने के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं। वही स्वच्छ झिर अभियान समिति के अध्यक्ष प्रेम योगी व विश्राम प्रजापति ने बताया कि हमारी टीम सावन माह तक पूरी मुस्तैदी के साथ काम करेगी और यहां की सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखेंगे ताकि भगवान शिव के दर्शनाभिलाषी लोग झिर परिसर की साफ सफाई का ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की पूजन सामग्री टूटी हुई तस्वीर व खंडित मूर्ति झिर रोड़ के पास बहते हुए पानी में ना डाले।झिर रोड़ व झिर परिसर को साफ सुथरा रखने में हमारा पूरा सहयोग करें।

Comments


Upcoming News