पलवल जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने हरियाणा भवन पहुंचकर किया मुख्यमंत्री का स्वागत

Khoji NCR
2021-07-29 09:37:34

हथीन/माथुर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर द्वारा सोमवार को हरियाणा के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कर्मचारियों की तरह स्वास्थय बीमा योजना का लाभ देने की घोषणा का राज्य के मान्यता प

्राप्त पत्रकारों ने प्रसन्ना व्यक्त करते हुए मंगलवार को हरियाणा भवन के कांफ्रेंस हाल में एक स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर का हार्दिक आभार व्यक्त करने के साथ-साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के पूर्व प्रैस एडवाइजर अमित आर्य ने की और मंच संचालन गुरूग्राम के वरिष्ठ पत्रकार अनिल आर्य ने किया। इस अवसर पर हथीन सहित पलवल जिला और एनसीआर तथा हरियाणा के सैंकडों मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने कार्यक्रम में भाग लेकर मुख्यमंत्री का बुक्का भेंट कर तथा शॉल ओढाकर तथा गुलाब के फूल भेंटकर और सावन की मिठाई देशी घी से निर्मित घेवर से मुंह मीठा कर भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में पहली बार किसी सरकार ने पत्रकारों के हितों में कुछ किया है तो वह है केवल भाजपा सरकार। जिसने एक तरफ जहां पत्रकारों के लिए प्रत्येक जिले में मीडिया सैंटर स्थापित कराए तो वहीं 10 हजार रूपये मासिक पैंशन योजना भी लागू की हुई है। इसके अतिरिक्त अब सोमवार को सरकारी कर्मचारियों की भांति कैशलेस स्वास्थय बीमा योजना लागू करने की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारों के कार्य सराहनीय व प्रशंसनीय तथा खतरों से भरा है। पत्रकारों की सुविधा को देखते हुए हमनें कल ये घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हम प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति के परिवार की इनकम कम से कम 1 लाख रूपये हो। इसके लिए हम प्रयासरत हैं और इस योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। पलवल जिला से मिशन जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन इंडिया के संस्थापक विष्णु चौहान, गुरूदत्त गर्ग और उदय चंद माथुर ने कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर का स्वागत किया।

Comments


Upcoming News