हथीन/माथुर : हथीन उपमंडल के गांव स्यारौली स्थित मोक्षधाम में गुरूवार को जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व शूगर मिल के पूर्व डायरेक्टर एवं उत्तर रेलवे के उपयोगकर्ता परामर्श कमेटी के सदस्य
ुखराम डागर ने पौधारोपण कर हरियाणाली को बढावा दिया। इस अवसर पर उन्होंने पिलखन, जामुन, अर्जुन व पापडी आदि के पौधो मौक्षधाम परिसर में लगाए। पौधारोपण के पश्चात जेजेपी नेता सुखराम डागर ने कहा कि पेड लगाना मनुष्य जीवन में सबसे बडा पुण्य है। एक तरफ जहां पेड छाया देने का काम करते हैं तो दूसरी तरफ वहीं फल व औषधियां आदि देकर वायुमंडल को शुद्ध कर वातावरण को शुद्धता प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मोक्षधाम एक पवित्र स्थान है, मनुष्य रूपी हर जीव का अंतिम संस्कार यहीं पर होता है, इसलिए हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि ऐसी पवित्र जगह को साफ-सुथरा व हरा, भरा बनाने का हर संभव प्रयास करें। इस मौके पर पूर्व सरपंच मेदराम डागर व पं. तेजराम शर्मा तथा जिले सिंह डागर एवं शिवराम बोहरे, समाज सेवी राजमल डागर, विजयसिंह डागर, गजराज ठेकेदार, कंवर लाल डागर, मनोज शर्मा आदि ने भी मौक्षधाम में पौधारोपण किए।
Comments