बझेड़ा गांव में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य कैंप, 150 लोगों की जांच

Khoji NCR
2021-07-29 09:31:06

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह भारत हेवी इलेक्ट्रिकेल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के सीएसआर पहल के अंतर्गत गैर-सरकारी संगठन, बबसनौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, (बीएसजीएसएस) के सहयोग से बझेड़ा

गांव में एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि नूंह एसडीएम सलोनी शर्मा द्वारा किया गया। वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बीएचईएल के अपर महाप्रबंधक विनोदानंद झा व नीति आयोग के एक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कैंप में डॉक्टरों व टीम ने 150 लोगों की अनीमिया, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की। साथ ही खून की जांच सहित सामान्य स्वास्थ्य जांच कर बीपी और ऑक्सीजन स्तर भी जांचा। इसके अलावा मौके पर मरीजों को मुफ्त में दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ कॉटन मास्क भी वितरित किए गए। बता दें, कि बीएचईएल के तत्वाधान में संगेल गांव में एक जन आरोग्यम केंद्र(स्वास्थ्य क्लिनिक) पहले से ही स्थानीय लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसमें निशुल्क दवाईयों के साथ नियमित ओपीडी, लैब टेस्ट और रेफरल सेवाएं शामिल हैं। बझेड़ा गांव में यह मुफ्त स्वास्थ्य शिविर उसी का पहल हिस्सा था। जिसे बीएचईएल की सहायता से संभव बनाया गया था। इस गैर सरकारी संगठन बीएसजीएसएस को दो पूर्व सिविल सेवक विजय झा और नंदिता बख्शी परामर्श देते हैं जो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में दो दशकों से अधिक समय से परिचालन में है। इस मौके पर बीएसजीएसएस निदेशक अनूप कुमार, गांव के सरपंच सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News