खोजी/सुभाष कोहली कालका। पिंजौर क्षेत्र में कुछ लोगों ने प्रॉपर्टी डीलरों से दुखी होकर राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं समाजसेवी बलवान ठाकुर के आवासीय कार्यालय पर जाकर अ
पना दुखड़ा सुनाया है। भुक्तभोगियों ने बताया कि हम ऐसे कई प्रॉपर्टी डीलरों के बारे में बता सकते हैं, जिन्होंने अवैध कॉलोनियां काट रखी हैं व काट रहे हैं। वह 5 बीघा जमीन लेकर 4 बीघा बेच देते हैं ओर एक बीघा की रजिस्ट्री रास्तों के लिए रख लेते हैं। बाद में जिनको प्लॉट बेचे गए हो, उन्हीं को वह रजिस्ट्री का डर दिखाकर ब्लैकमेल करते हैं। ऐसा ही कुछ हमारे साथ भी हुआ हमने कुछ जमीन खरीदी उसके बीच में एक यहां का स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर जिसका हम नाम भी बता सकते है, कई सौ बीघों में कलोनियां भी काट चुका है। जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार अवैध कॉलोनी काटने की मंजूरी किसने प्रदान की। प्रॉपर्टी डीलर रास्तों की रजिस्ट्रीओं को दिखाकर प्लाट धारको को ही ब्लैकमेल करने लग गया। बलवान ठाकुर ने उनकी बात को संज्ञान में लेते हुए, उन्हें आश्वासन दिया कि हम रेवेन्यू डिपार्टमेंट से अपील करेंगे कि सभी अवैध कॉलोनियों का रिकॉर्ड मंगवाया जाए और कितनी जमीन बिकी है और कितने रास्ते बचे हैं, उनका रिकॉर्ड सरकार के पास हो, ताकि कोई ब्लैकमेल ना कर सके। उन्होंने कहा कि हम डीसी साहब, पैराफरी एक्ट कमिश्नर, संबंधित अधिकारियों एवं हरियाणा सरकार से गुजारिश करते हैं कि ऐसे डीलरों के ऊपर नकेल कसी जाए, जो गरीब लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। क्षेत्र में धारा 7ए लगी है। ऐसे में भी यह ठग भूमाफिया सांठगांठ कर सरेआम अवैध कालोनियां काट, लोगों को लूटने में लगे हैं। सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि अधिकृत (अप्रूव्ड) एरिया में ही प्लॉट या मकान खरीदें। ऐसे डीलरों के झांसे में ना आए। बलवान ठाकुर ने कहा कि हम पुख्ता प्रमाण एकत्रित कर रहे हैं और उचित समय पर ठग और आपराधिक प्रवृत्ति के भूमाफियाओं के नाम सार्वजनिक रूप से उजागर करेंगे। बलवान ठाकुर ने कहा कि इन भूमाफियाओं ने साज बाज होकर साजिश के तहत कई बुजुर्गों के अंगूठे लगाकर उन्हें गुमराह करके रजिस्ट्री डीड अपने नाम करवा रखी है। अवैध कॉलोनियों में अवैध फार्म हाउस बनाकर सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सरकारी अधिकारियों को गुमराह करके इन्होंने रजिस्ट्री 1 बीघा, 2 बीघा, 3 बीघा अपने नौकर और ड्राइवरों के नाम पर करवा रखी है। कोई मजदूर के नाम पर, कोई मिस्त्री के नाम पर, ऐसे करके सरकार एवं प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। बलवान ठाकुर ने कहा कि जल्द ही इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की प्रशासन से अपील करेंगे।
Comments