इनरव्हील क्लब कालका हिल्स का पदग्रहण समारोह एक निजी होटल में हुआ संपन्न।

Khoji NCR
2021-07-29 08:37:54

खोजी/सुभाष कोहली कालका। इनरव्हील क्लब कालका हिल्स का पदग्रहण समारोह एक निजी होटल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत इनरव्हील क्लब कालका हिल्स की वर्ष 2021-22 की नयी कार्यकारिणी का गठन किया

गया। सोनिया गुप्ता को क्लब का प्रधान, मोनिका खोसला को उपप्रधान, भारती थापर (रेखा) को सचिव, ललिता शर्मा को कोषाध्यक्ष, गुलशन गांधी को आई एस ओ, आरती को एडिटर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर 4 नए सदस्य जीवन ज्योति, नीलम मदान, संगीता राणा व सुमन बाला ने क्लब जॉइन किया। मुख्यातिथि समाजसेवी पवन कुमारी की उपस्थिति में सोनिया गुप्ता को विधिवत रूप से कॉलर पहनाकर क्लब प्रधान पद की शपथ दिलाई गई। क्लब प्रधान सोनिया गुप्ता ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व क्लब सदस्यों का परिचय करवाया एवं सभी को इनरव्हील पिन लगाकर उन्हें बधाई दी एवम पिछले साल के पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए समानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन मे मुख्यातिथि पवन कुमारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने क्लब द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की व क्लब को सभी तरह से हमेशा अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने शहर की महिलाओं से अपील की कि वो इनरव्हील क्लब को जॉइन करें ओर महिला सशक्तिकरण में अपना योगदान दें। अपने सम्बोधन मे नव नियुक्त प्रधान ने बताया कि क्लब विशेष रूप से महिलाओं ओर बच्चीयों के सशक्तिकरण, उत्थान एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। क्लब समय-समय पर मेडिकल कैम्प, ब्लड डोनेशन कैम्प, किशोरावस्था एवं गर्भवती महिलाओं को आने वाली समस्याओं की जानकारी संबंधित कैम्प लगाता रहता है। क्लब वातावरण एवं शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा मे काम करेगा जिसके लिए पौधरोपण किया जाएगा एवं स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करेगा। क्लब मेंबर्स ने इस साल यह निश्चित किया है कि वो सभी त्यौहार, स्लैम एरिया में रहने वाले लोगों के साथ मनाएंगे। इस अवसर पर रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स की प्रधान शशि गुप्ता भी उपस्थित रही एवम उन्होंने कहा कि वो स्वम् व रोटरी क्लब हमेशा इनरव्हील को महिलाओं एवम बच्चीयों के उत्थान के लिए किये गए कार्यो मे अपना सहयोग करेगा।

Comments


Upcoming News