आंगनवाड़ी वर्कर, हैल्परस यूनियन ने उपायुक्त के माध्यम मंत्री कमलेश ढांडा के नाम सौंपा ज्ञापन।

Khoji NCR
2021-07-28 11:27:18

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 28 जुलाई, आज बुधवार को आंगनवाड़ी वर्कर एण्ड हैल्परस यूनियन हरियाणा (1442) सम्बन्ध संयुक्त कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त दादरी के कार्यालय पर धरना दिया

। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान राजवंती फौगाट ने की। वर्करों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान ने बताया कि आज पूरे हरियाणा में राज्य कमेटी के आह्वान पर अपनी लम्बित मांगों को पूरा करवाने के लिए मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से विभागीय मंत्री कमलेश ढांडा के नाम सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में मुख्य मांगे :- जिनमें मुख्य मांगें मार्च 2018 में हुई वार्ता के अनुसार वर्कर, हैल्परस को कुशल, अर्धकुशल श्रमिक का दर्जा दिया गया था। लेकिन एक बार बढ़ोतरी करके सरकार ने अपना पल्ला झाड़ते हुए वर्करों एवं हैल्परों के साथ अन्याय किया है। हर छह महीने बाद बढ़ोतरी दी जाये। केन्द्र सरकार द्वारा या मानदेय 750 से 1500 तुरन्त प्रभाव से लागू करने बारे न्यूनतम वेतन देना। प्रमोशन में आयु सीमा हटाए। आंगनवाड़ी केन्द्रों को सरकारी भवनों में शिफ्ट करे। सेवानिवृत्ति का लाभ दे। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेय एक मुश्त राशि के तहत दे।अतिरिक्त कार्य का दवाब ना डाले। सुपरवाईजर की सीधी भर्ती पर रोक लगाए। ऑन लाईन की बजाए ऑफ-लाईन काम करवाना। मानदेय प्रत्येक माह की सात तारीख से पहले दे। दोषियों पर कार्यवाही न करने बारे व अन्य मांगों पर बातचीत करके ज्ञापन सौंपा गया। वर्करों ने बताया कि जिस काम चाहे बी.एल.ओ, फैमिली आई.डी, कोड सर्वे से कर्मचारी जवाब दे देते हैं, लेकिन यह कार्य हमारे से बिना मेहनताने से करवाया जाता है व सेवाएं समाप्त की धमकी दी जाती है। हम 6 सेवाएं जो आंगनवाड़ी की है उनके अलावा कोई भी काम पूरे मेहनताने के साथ व बिना किसी दबाव के करेंगे अन्यथा नहीं। उन्होंने कहा कि तानाशाही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जायेगी। अगर समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी। आज के धरने में राजवंती कमोद, जगवंती जिला उप-प्रधान, मेला सर्कल प्रधान, नरेश, विमला सर्कल प्रधान, मुन्नी, उषा ब्लॉक प्रधान, राजबाला सर्कल प्रधान, कान्ता, सुन्दरा, गीता जिला उप प्रधान, मीरा सर्कल प्रधान, चांदकौर ब्लॉक उप-प्रधान, मंजीत इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News