चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-सहगल फाउंडेशन व एच डी एफ़ सी परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत आज 5 गांव नसीर बास, बाई खेड़ा, हमजापुर, बघोला व हिरवाड़ी मे 100 गरीब परीवारों को सूखा राशन वितरित किया गया।यह राह
सामग्री एच डी एफ़ सी परिवर्तन परियोजना के वित्तीय सहयोग से कोविड-19 महामारी राहत हेतु सामग्री सहगल फाउंडेशन टीम ने वितरित किया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान बेरोजगार हुए परीवारों को यह सामग्री देने का निर्णय लिया गया।यह राहत सामग्री गरीब परिवारों के निर्वाह करने मे असरकारी साबित होगा।इस राहत सामग्री मे आटा, नमक, चीनी, सरसों का तेल, चाय पत्ती, मिल्क पाउडर, धनिया, सूखी मिर्च साबुन, दाल व हल्दी पाउडर,आदि दी गई ।ताकि ग़रीब लोगो को राहत मिल सके।इस दौरान सहगल फाउंडेशन से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर कैलाश गुप्ता, सहायक कार्यक्रम अधिकारी नासिर हुसैन, व फील्ड स्टाफ कपिल कुमार,जयवर्धन, वसीम अकरम, आरिफ हुसैन, रवि कुमार, उर्मिला गुप्ता, सगीर अहमद व गांव के वी डी सी मेंबर मौजूद रहे।
Comments