हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने गांव अचीना और बास में सुनी ग्रामीणों समस्याएँ, समाधान का दिया आश्वासन ....... निर्माणाधीन माइनर में घटिया सामग्री के प्रयोग की शिकायत पर पुर्व विधायक ने क
िया दौरा, अधिकारियों को दिए जांच के आदेश चरखी दादरी, 28 जुलाई: दादरी से पुर्व विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा है कि अचीना माइनर में जल्द पानी आ जाएगा। इस माइनर में पानी आ जाने से गांव अचीना, भागेश्वरी और बास के जलघरों में पानी पहुंच जाएगा और गाँवो की पेयजल किल्लत दूर होगी। पुर्व विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव अचीना और बास का दौरा किया। इस अवसर हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारीगण को जल्द समाधान करने बारे दिशा-निर्देश भी दिए। उपस्थित ग्रामीणों ने पुर्व विधायक को बताया की गांव में पेयजल की भारी किल्लत है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव अचीना, भागेश्वरी और बास के जलघरों तक पानी पहुँचाने वाली अचीना माइनर में पिछले काफी समय से पानी नहीं आ रहा है। जिस कारण इन तीनों गांव में पेयजल संकट बना हुआ है। गांव वासियों की पेयजल समस्या का समाधान करवाने के लिए राजदीप फौगाट ने दादरी जिला उपायुक्त अमरजीत मान और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियन्ता अरूण मुंजाल से फोन पर बात की। हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट द्वारा ग्रामीणों की मांग उठाने पर जिला उपायुक्त ने एक सप्ताह के अंदर - अंदर नहर में पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया। पुर्व विधायक राजदीप फौगाट ने ग्रामीणों को बताया कि हल्के की पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास लगातार जारी है। नहर से पानी पहुंचाने के साथ-साथ जलघरों का नवीनीकरण भी करवाया जा रहा है। इसके अलावा नई पाइपलाईन बिछाने का कार्य भी लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ समय में ही दादरी हल्के की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ ना कोई समझौता: राजदीप ग्रामीण दौरे के दौरान गांव के लोंगो ने राजदीप फौगाट को बताया कि गांव अचीना से झींझर होते हुए खातीवास तक निर्माणाधीन माइनर में इस्तेमाल की जा रही निर्माण सामग्री बहुत ही निम्न स्तर की है। गांव वालों की शिकायत पर पुर्व विधायक राजदीप फौगाट ने मौके का दौरा किया। उन्होंने निर्माण कर रही कम्पनी से सामग्री सम्बंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा चेयरमैन राजदीप फौगाट ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को माइनर निर्माण में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की जांच के आदेश देते हुए गुणवत्ता से कोई समझौता ना करने के लिए कहा। इस अवसर पर वरिष्ठ जजपा नेता रामनिवास मिर्च, पुर्व सरपंच बाबु लाल यादव, विकास बीडीसी अचीना, मा. वीरेंद्र, डाॅ. रंगराव, संदीप जांगड़ा, विनोद सरपंच बास, मदन पुर्व सरपंच, रोहताश पुर्व सरपंच, नरेश बास, शिव कुमार पंच, श्याम लाल, मा. गिरवर, हरिराम इत्यादि उपस्थित थे।
Comments