श्री राम युवा संगठन ने अवैध कब्जे हटवाने की मांग को लेकर डीसी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया ज्ञापन

Khoji NCR
2021-07-28 09:15:34

हथीन/माथुर : हथीन शहर की ग्रीन बैल्ट के मामले को लेकर श्री राम युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला उपायुक्त के नाम सिटी मजिस्ट्रेट अंकिता अग्रवाल के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपकर मांग

ी है कि अवैध कब्जाधारियों ने शहर के ग्रीन बैल्ट व हथीन-पलवल-उटावड रोड पर चुंगी मोड और रैस्ट हाऊस से मिंडकौला रोड के दोनों तरफ कबाडे, मुर्गा काटने और सब्जी के ठिकाने बनाकर कब्जा कर रखे हैं। जिससे रोड पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है और चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। जिसके चलते हथीन कस्बे की सुंदरता को फलिता लगाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी ये लोग ठेंगा दिखा रहे हैं। श्री राम युवा संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से उक्त अवैध कब्जाधारियों से अवैध कब्जे हटवाने की मांग की है। श्री राम युवा संगठन के उपाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इस संदर्भ में उचित कार्यवाही की जाएगी और अवैध कब्जाधारियों के चंगुल से सरकारी भूमि को मुक्त कराया जाएगा। इस अवसर पर श्री राम युवा संगठन के उपाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, हरकेश यादव, हरकेश शर्मा, ललित शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News