पंजाबी सभा (अरोड़ा खत्री) ने रामबाग पिंजौर में किया वृक्षारोपण।

Khoji NCR
2021-07-28 09:07:55

- तीन सीट वाली चेयर व एक तीन पहिया रिक्शा की गई भेंट। खोजी/सुभाष कोहली कालका। पंजाबी सभा (अरोड़ा खत्री) द्वारा रामबाग पिंजौर में (फलदार आम्रपाली पौधे) वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पंजाबी सभा

्वारा 8 सेट तीन सीट वाली चेयर, दो चेयर महिला विंग (पंजाबी सभा) द्वारा (10 सेट) एक तीन पहिया रिक्शा व 18 रॉड (सरिया 25mm) भेंट की गई। सभा के चीफ पैटर्न मोहिंदर कक्कड़ व चेयरमेन नरेंद्र खन्ना ने कहा कि सभा को बने 22 साल हो गए है, आज सभा द्वारा 22 पौधे लगाए जा रहे है, इसके साथ वृक्षारोपण का कार्य निरन्तर जारी रहेगा। उपचेयरमैन चरनजीत कोहली, महासचिव मुकेश पसरीचा, केशियर सन्दीप दुआ, परवीन आहूजा, नानक चंद, राजेन्द्र मेहता, पूर्व प्रधान योगेश कक्कड़, ओबराय, कालरा, अजय मोंगा व अशोक अरोड़ा, यशपाल ढल, आत्म प्रकाश आर्य, सौरभ बत्रा आदि सदस्यों ने प्रंशसनीय योगदान दिया। इस अवसर पर अनेकों समाजसेवी संस्थायों ने भी वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया। मुख्य तौर पर सन्त शर्मा चेयरमैन ब्राह्मण सभा व एम डी व्हाइट हाउस, समाजसेवी पवन कुमारी शर्मा, कृष्ण लाम्बा एम डी पूजा पैलेस, पूर्वान्चल सभा से आर एस यादव अपने सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सन्त शर्मा व कृष्ण लाम्बा ने सभा को ग्यारह-ग्यारह हजार की राशि पंजाबी सभा पिंजौर को देने की घोषणा की। सभा के प्रधान बी डी बत्रा ने कहा कि यह राशि रामबाग पिंजौर की सफाई पर खर्च की जाएगी। कार्यक्रम में आये हुए सभी महमानों का धन्यवाद किया गया। महिला विंग के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य पूनम कक्कड़ (चीफ पैटर्न), वन्दना खन्ना चेयरपर्सन, उपचेयरपर्सन जीवन ज्योति, प्रधान सुरुचि चावला, महासचिव किरण पसरीचा, रेखा गुलाटी, हरमीत भसीन, माही व निम्मा वर्मा आदि सदस्यों ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया व इस स्थान की महत्ता पर अपने विचार रखे। रामबाग कमेटी प्रधान सन्त राम व चेयरमैन सुरेंद्र साहनी ने पंजाबी सभा के सहयोग से स्थानीय प्रशासन से पुरजोर अपील की कि सैनी मोहल्ला व रामबाग पिंजौर का मुख्यमार्ग बहुत टुटा-फूटा है, जिसमें गहरे गड्ढे हैं जिससे हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। पंजाबी सभा स्थानीय प्रशासन से इस गली के जल्द से जल्द निर्माण की अपील करता है।

Comments


Upcoming News