धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के हरियाणा अध्यक्ष एडवोकेट रामराजी शर्मा ने मंगलवार को रेवाड़ी जिला कार्यकारिणी की गठन के बाद पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि
िसी भी समाज के उत्थान के लिए संगठन रीढ़ की हड्डी का काम करता है। उन्होंने हरियाणा प्रदेश महासचिव एसके जोशी व जिला प्रधान मधुसूदन शर्मा से विचार-विमर्श के बाद जिले में राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ की कार्यसमिति की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे, जिनमें रामदत्त भारद्वाज को जिला ग्रामीण अध्यक्ष, श्योताज नंबरदार को जिला उपाध्यक्ष, रामकिशोर को सचिव, डा. केशव मुदगिल को महासचिव, खुशीराम शर्मा को कोषाध्यक्ष जबकि राकेश, घनश्याम, सुभाषचंद, वीरेंद्र कुमार, सुभाष, राम अवतार कौशिक, नरेश कुमार, राकेश गौड़, नगेन्द्र शर्मा, विकास शास्त्री, योगेश भारद्वाज, जीवड़ा के पूर्व सरपंच सुखबीर सिंह, अनिल शर्मा और विकास भारद्वाज की कार्यकारी सदस्य के तौर पर नियुक्ति की गई है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस संगठन की नीतियों व सिद्धांतों के अनुरूप अनुशासित ढंग से कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि इस संगठन के साथ जिले के प्रत्येक ब्राह्मण परिवार को जोड़ने का प्रयास किया जाए ताकि वर्तमान सरकार में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को, आरक्षण का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि आज अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग आज रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए जो 10 फीसदी आरक्षण दिया है, उसका लाभ लोगों को अवश्य मिलना चाहिए। उक्त महासंघ की पहली बैठक में जीएम रोडवेज रेवाड़ी अशोक कौशिक को विशेष रूप से बुलाकर सम्मानित किया गया।
Comments