फतेहाबाद : गत दो दिनों से जिले में कोरोना से लगातार दो-दो मौत हुई हैं। ऐसे में दिसंबर के 9 दिनों में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आमजन से आग्रह किया है कि वे सर्दी मे
ं बीमारी को गंभीरता से लें। जो पहले से बीमार चल रहे हैं, वे भीड़ से बचे। बाजार में जाते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आए। बुधवार को दो मरीजों की मौत हुई है। टोहाना निवासी 69 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा समैन निवासी 74 वर्षीय महिला की एक दिसंबर को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। महिला को अग्रोहा मेडिकल में दाखिल करवाया गया था। जहां पर उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। ऐसे में जिले में अब तक 105 लोगों की कोरोना से मौत हो गईं हैं। इनमें से गत दो दिनों में 4 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को कोरोना के नए संक्रमित 37 मरीज आए। इनमें से सबसे अधिक मरीज फतेहाबाद ब्लाक में 14 आए। वहीं टोहाना में 7 व भट्टू में 9 नए मरीज आए। ऐसे में कोरोना के मरीज कम होने का नाम नहीं ले रहे। जबकि महज 10 लोग कोरोना से ठीक हुए। जहां मंगलवार को 97 लोगों कोरोना से ठीक हुए थे। ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या फिर से 250 से पार पहुंचकर 267 पहुंच गई। वहीं जिले अब तक हुए संक्रमित की संख्या 4517 पहुंच गई। ------------- मेरा आमजन से आग्रह है कि वे सर्दियों में कोरोना को गंभीरता से लें। पिछले कुछ दिनों से लोग इस गंभीरता से नहीं ले रहे थे। तभी मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं। कोरोना वायरस सर्दी में अधिक प्रभावित करता है। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। लोग बिना मास्क के हम दूसरों की जिदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। जो गलत है। - डा. मनीष बंसल, सीएमओ। ------------------- फतेहाबाद में खंड के अनुसार ठीक हुए व मिले मरीज खंड का नाम मिले ठीक हुए फतेहाबाद 14 2 टोहाना 7 3 रतिया 3 2 भट्टू 9 2 भूना 2 1 जाखल 2 0 कुल 37 10
Comments