डोरीलाल गोला। होडल नगर परिषद के अधिकारी कुछ दुकानदारों से सांठगांठ कर नवनिर्माण मार्ग पर दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को बढावा देने में लगे हैं। परिषद के अधिकारी नवनिर
माण सडक मार्ग पर दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे अबैध रूप से बनाए गए चबूतरे व सीढियों को तोडने के बजाए उन्हें बचाकर उस मार्ग का आडा-तिरछा निर्माण कराने में लगे हैं। कुछ दुकानदारों ने इस मामले की शिकायत नगर परिषद के आला अधिकारियों से की है, लेकिन इस ओर कोई भी अधिकारी देखने को तैयार नहीं है। दुकानदारों में नगर परिषद अधिकारी व दुकानों के अबैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ रोष व्याप्त है। नगर परिषद की ओर से लगभग साढ़े तीन करोड रुपये की लागत से जगजीवन राम चौक से गौडोता चौक तक के सडक मार्ग का नवनिर्माण कराया जा रहा है। इस मार्ग पर स्थित बिरमानंद मार्केट के सामने कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अबैध रूप से चबूतरे व सीढियां बनाकर अतिक्रमण किया हुआ है। कुछ दुकानदार अनिल कुमार, सुरेश, राकेश, घनश्याम के अलावा कुछ अन्य दुकानदारों का आरोप है कि दुकानों के आगे अबैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों ने नगर परिषद अधिकारियों से सांठगांठ कर इन चबूतरों व सीढियों को तोडने से रोक दिया। दुकानदारों से सांठगांठ होने के कारण अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गलत तरीके से सडक़ मार्ग की नपाई कर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराया हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि जब परिषद के अधिकारी ही दुकानों के आगे अबैध रूप से अतिक्रमण करने वालों को बढावा देंगे तो अन्य दुकानदार के हौसले भी अतिक्रमण के प्रति बुलंद होंगे। दुकानदारों का कहना कि अगर अधिकारी इन अबैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करेंगे तो उन्हें मुख्यमंत्री के साथ-साथ कोर्ट का दरबाजा खटखटाने का मजबूर होना पड़ेगा। दुकानदारों का आरोप है कि नगर परिषद के अधिकारियों ने दुकानों को आगे हो रहे अबैध अतिक्रमण को ना हटाने की एवज में मोटा नजराना लिया है तभी तो अधिकारी इस ओर ऑखें बंद कर बैठे हैं। क्या कहते हैं कार्यकारी अभियंता:- इस मामले में जब नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता डालचंद से फोन द्वारा संपर्क किया गया तब उन्होंने कहा कि पूरे शहर में अबैध कब्जे व अतिक्रमण हो रहे हैं। परिषद कहां तक इन अबैध कब्जों व अतिक्रमण से लोगों को छुटकारा दिलाएंगी।
Comments