हथीन के लघु सचिवालय की बिल्डिंग में पडने लगी दरारे

Khoji NCR
2021-07-27 10:59:25

हो सकता है कभी भी हादसा, प्रशासन बना मूकदर्शक हथीन/माथुर : हथीन के लघु सचिवालय की बिल्डिंग में दरारें पडनी शुरू हो गई हैं। स्क्रीन पर आप दरारों को स्पष्ट देख रहे हैं। धीरे धीरे दरारें और बढती ज

रही हैं, इसके अलावा बिल्डिंग में कई स्थानों पर रेह लग चुकी है और प्लास्टर भी झडने लगा है तथा ईंटे दिखाई देने लगी हैं। लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। स्क्रीन पर आप जो बिल्डिंग में आई दरार को देख रहे हैं, यहां से प्रतिदिन सैंकडों लोगों का आवागमन होता है। दुर्भाग्यवश यदि बिल्डिंग में आई दरार का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया तो जनहानि हो सकती है। उल्लेखनीय है कि हथीन में लघु सचिवालय के भवन का उदघाटन 5 मार्च 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने किया था। मात्र 7 साल के अंदर बिल्डिंग में दरार पडना कहीं ना कहीं ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम दर्शाती है। लोगों की मांग है कि लघु सचिवालय के भवन में जहां जहां पर दरारें आई हुई हैं, वहां की अविलंब मरम्मत कराई जाए, ताकि कोई जनहानि न हो सके।

Comments


Upcoming News