हथीन/माथुर सरकार द्वारा प्रदेशभर में चलाई गई डायल 112 की सेवा महिलाओं के लिए व आपात स्थिति वालों के लिए कारगर साबित हो रही है। हुडीथल गांव की एक महिला ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उसका पति उसके
साथ झगडा कर रहा है। सूचना मिलते ही तुरंत पांच मिनट में ही डायल 112 की गाडी गांव में पहुंच गई और उक्त महिला व उसके पति को हथीन थाना में ले आई और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। डायल 112 के इंचार्ज सब इंस्पैक्टर लेखराज ने बताया कि गांव हुडीथल से ममता नामक एक महिला ने फोन किया कि उसका पति उसे परेशान कर रहा है, जिस पर तुरंत हम मात्र 5 मिनट में ही गांव में पहुंच गए और दोनों पति पत्नी को हथीन थाना में ले आए और जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल संदीप के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि अब औरत कह रही है कि वह अपने पति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कराना चाहती। वहीं जब इस मामले में उक्त महिला ममता से पूछा तो उसने बताया कि उसका पति उसे परेशान कर रहा था तो उसने 112 पर फोन कर दिया और पुलिस आ गई, लेकिन अब वह कोई कार्यवाही नहीं चाहती, उसके पति को एक मौका दिया जाए।
Comments