नगर निगम की लापरवाही से सफाई कर्मी की विधवा को तीन साल से नही मिली पेंशन : चौहान।

Khoji NCR
2021-07-27 10:49:10

खोजी/सुभाष कोहली कालका। अवाम के जिला प्रधान सुरेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की नगर पालिका कालका में बतौर सफाई कर्मचारी नियुक्त बंत राम का अपनी सेवा अवधि दौरान दिनांक 16.11.2011 को देहांत

ो गया था। उस समय नगर पालिका कालका नगर निगम पंचकूला का जोन कालका था, तदोपरांत नगर निगम द्वारा हरियाणा सरकार के नियमों अनुसार सफाई कर्मी बंत राम की विधवा को वित्तीय सहायता के रूप में कर्मचारी की सेवानिर्वती तक वेतन दिया जाता रहा। उसके उपरांत कार्यालय नगर निगम जोन कालका के पत्र क्रमांक 203 दिनांक 18/07/2018 को सफाई कर्मी की विधवा को सूचित किया गया कि आपको जो वेतन दिया जा रहा था, उसकी अवधि समाप्त हो चुकी है और निर्देश दिए जाते है की आप अपनी पारिवारिक पेंशन का फॉर्म नगर निगम के कार्यालय में जमा करवाएं ताकि आपकी पारिवारिक पेंशन शुरू की जाए। इस पत्र अनुसार सफाई कर्मी की विधवा ने पारिवारिक पेंशन फॉर्म भरकर जमा करवा दिया था और पेंशन बावत निगम कार्यालय के बहुत चक्कर भी लगाए, लेकिन जुलाई 2018 से आज तक सफाई कर्मी की विधवा निर्मला को पेंशन की जगह धक्के ही मिले। इस संबंध में अवाम के जिला प्रधान ने हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज को पत्र लिख कर मांग की है कि सफाई कर्मी की विधवा निर्मला देवी को तीन साल की पेंशन का भुगतान बैंक ब्याज सहित करवाने बावत संबंधित उच्च अधिकारी को आदेश पारित किए जाए।

Comments


Upcoming News