7 व 8 को दो शिफ्टों में होगी परीक्षा शिक्षा अधिकारी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं का पहले ही लें जायजा नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव)÷ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग आगामी 7 व 8 अगस्त को हरियाणा पु
िस के सिपाही पद की भर्ती की परीक्षा कराएगा। पहले की तरह इस बार भी जिला में भर्ती परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण हो सके इसी बात को ध्यान मेंं रखते हुए आज एसडीएम मनोज कुमार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजय कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली। कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजय कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 7 व 8 अगस्त को दोनों ही दिन दो शिफ्ट में होगी। परीक्षा को शांतिपूर्वक करवाने के लिए बोर्ड प्रतिबद्ध है। इसमेंं हर बार की तरह जिला प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा करवाएंगे। उन्होंन शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बोर्ड की ओर से दिए गए केंद्रों पर खुद जाकर निरीक्षण करें ताकि वहां ढांचागत सुविधाओं की कोई कमी न हो। परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी के प्रवेश के समय गहनता से जांच की जाएगी और फोटो व बॉयोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से उसकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ जैमर की व्यवस्था रहेगी। ड्यूटी के दौरान पूरे स्टॉफ के पास परीक्षा केंद्रों के संचालकों द्वारा जारी फोटो व हस्ताक्षर युक्त पहचान पत्र जारी होंगे। इस बैठक में एसडीएम महेंद्रगढ़ दिनेश कुमार, नगराधीश अमित कुमार, जिल शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र श्योराण के अलावा विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।
Comments