ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण नूंह के सचिव एवं सीजेएम प्रतीक जैन ने नूह जिले के तीनो बालग्रहों का दौरा किया। बालग्रहों की विजिट के दौरान उन्होंने यहां बच्चों का
हन-सहन, खाने-पीने के प्रबंध, सफाई व्यवस्था तथा अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा बच्चों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए। इस दौरान बालग्रहों के प्रमुखों ने उन्हें बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। सीजेएम प्रतीक जैन ने कहा कि नूंह जिले में तीन बालग्रह हैं। तीनों ही बालग्रह तावडू ब्लॉक में स्थित हैं। सबसे पहले उन्होंने तावडू के घुसबेठी गांव स्थित दीपालय बालग्रह का दौरा किया। यहां उन्होंने बच्चों के बेडरूम, प्लेग्राउंड तथा किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने बालग्रह के किचन स्टाफ से कहा कि खाना बनाने में विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने इंचार्ज से कहा की एंड क्रॉफ्ट जैसी एक्टिविटी करानी चाहिए। बडे बच्चों को कोई प्रफोशनल टै्रनिंग भी दिला सकते हैं। उन्होंने भंगोह स्थित पीसीआई बालग्रह तथा पीपाका स्थित ऑर्फंस इन नीड बालग्रह का भी दौरा किया। तीनों बालग्रह के इंचार्ज से उन्होंने कहा कि कोरोना के समय बच्चों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कोई बाहर का व्यक्ति खुद को पूरी तरह से सैनिटाईज किए बिना बालग्रह में प्रवेश न करे। खेल के दौरान भी बच्चों को दूरी बनाए रखने के लिए सुझाव दिये। बच्चों को मास्क व साबुन से हाथ धोने के तरीके बताय। बच्चों के खाने व पीने में इम्यूनिटी बढाने वाले पदार्थों की अधिकता बढाने के बारे में भी बताया। इस दौरान उन्होंने बालग्रह के बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना।
Comments