जरूरतमंद महिलाओं को मिला 18 लाख का ऋण

Khoji NCR
2020-12-10 07:54:49

फरीदाबाद : गांव में सक्रिय स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए तीन बैंक आगे आए हैं। तीनों बैंकों की ओर से स्वयं सहायता समूह को 18 लाख रुपये का ऋण सस्ती ब्याज दर पर दिया गया

है। अब महिलाएं इस ऋण से अपने कामकाज को आगे बढ़ाएंगी। सबसे अहम इस ऋण के लिए महिलाओं को किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती। बता दें जिले में 10 हजार से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं। कई महिलाएं तो समूह में बेहतरीन काम कर रही हैं और कई अवार्ड भी प्राप्त कर लिए हैं। हरियाणा राज्य आजीविका मिशन ग्रामीण के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवम तिवारी ने बताया कि जरूरतमंद महिलाओं को लगातार समूह से जोड़ा जा रहा है। महिलाओं को बैंकों से ऋण देने के संबंध में एक कार्यक्रम तिगांव स्थित बैंक आफ इंडिया में किया गया। यहां महिलाओं के 10 समूह को 10 लाख रुपये का ऋण दिया गया। तिगांव में ही भुआपुर मोड़ स्थित कैनरा बैंक में एक समूह को पांच लाख रुपये ऋण दिया गया, जबकि नीमका गांव स्थित बैंक आफ बड़ौदा में तीन समूह को पांच लाख रुपये ऋण के रूप में दिए गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में अन्य बैंक प्रबंधकों से बात की जा रही है। अभी कई बैंकों से समूह को ऋण दिलाए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजक जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड थे। इस दौरान लीड बैंक मैनेजर अलभ्य मिश्रा, बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक हिमांशु, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विनय त्रिपाठी और खादी विकास बोर्ड के प्रबंधक अनिल दलाल सहित काफी समूह से जुड़ी हुई महिलाएं मौजूद थीं।

Comments


Upcoming News