नारनौल, 27 जुलाई। विपिन कुमार राज्य सरकार किसानों के हर खेत की जानकारी का आंकड़ा एकत्रित करना चाहती है। भविष्य में इस आंकड़े के आधार पर ही किसानों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ सकती है। ऐसे में जि
न किसानों ने अभी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करवाया है वे किसान आगामी 31 जुलाई तक अपना पंजीकरण करवा लें। यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के डीडीए डॉ वजीर सिंह ने बताया कि इस पोर्टल पर हर किसान को अपने खेत की जानकारी देनी है। इसमें चाहे वह खेत खाली रखा गया हो या उसमें कोई फसल बोई गई हो। उन्होंने कहा कि इसके अलावा फसल विविधीकरण योजना के तहत भी जो किसान योजना का फायदा लेना चाहता है वह भी मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं। यह योजना उन किसानों के लिए है जिन किसानों ने पिछले वर्ष बाजरा बोया था तथा इस वर्ष में सरकार द्वारा निर्धारित 5 दलहन व तिलहन की खेती करेंगे। डीडीए ने स्पष्ट किया कि खाली खेत रखने पर प्रोत्साहन देने की कोई योजना नहीं है। किसान को 4 हजार रुपए प्रोत्साहन देने की योजना केवल फसल विविधीकरण के तहत उन किसानों के लिए है जो किसान पिछले साल अपने खेत में बाजरा लगाया था और इस बार वे निर्धारित 5 फसलों को लगाएगा। उन्होंने बताया कि जो किसान अभी तक मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल या अपने खाली खेत का ब्यौरा नहीं दे पाया है वह जल्द से जल्द इस पोर्टल पर अपना ब्योरा दर्ज कराएं। डीडीए ने बताया कि इस बार सरकार ने सभी किसानों के लिए अपने खेत का ब्यौरा देना जरूरी किया गया है। ऐसे में चाहे किसान ने अपनी फसल लगाई हो या उसका खाली खेत हो दोनों ही स्थिति में उसे अपना ब्यौरा दर्ज कराना है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 43345 किसानों ने इस पोर्टल पर अपना ब्यौरा दर्ज करवाया है। वही फसल विविधीकरण के तहत जिला के 7856 किसानों ने अभी तक अपना दौरा दर्ज करवाया है।
Comments