पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत लगाये गए 500 छायादार व फलदार पौधे : एकता अग्रवाल।

Khoji NCR
2021-07-27 10:45:24

खोजी/सुभाष कोहली कालका। नैशनल सोशल ऑर्गनाइजेशन की खरखौदा शाखा व गुरु गोरखनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “पावन सावन माह” की शुरूवात पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करके की गई। जिसमें वन विभाग व हॉर्

टन सेंटर खरखौदा के सहयोग से 500 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए, जिसमें आम, जामुन, जंगली जलेबी, जमोया, पापड़ी, शीशम, अमरूद आदि के पौधे शामिल थे। सभी पौधे वन विभाग के रेंज ऑफ़िसर भगत सिंह की देख-रेख में वन विभाग की टीम द्वारा लगाए गए। गांव के युवा साथियों व बुजुर्गों का विशेष सहयोग रहा और गांववासियों ने सभी पौधों को वृक्ष बनने तक की ज़िम्मेवारी ली। पूरा कार्यक्रम गुरु गोरखनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व नैशनल सोशल ऑर्गनाइजेशन प्रदेश कार्यकारिणी से जितेंद्र तोमर की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गांव की चौपाल में एक पौधा लगाकर व गेवर का प्रसाद बांटकर की गई। नैशनल सोशल ऑर्गनाइजेशन (एन॰एस॰ओ॰) के संस्थापक जितेंद्र नरवाल ने कहा कि आज के दिन का विशेष महत्त्व है, हम सभी को आज सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि गुरु गोरखनाथ की पावन स्थली गोरड में पौधे लगाने का मौका मिला। इस मौक़े पर सरपंच सतीश कुमार, सिसाना गांव से नरेश दहिया, करेवडी गांव से केशव छिकारा, रोहताश, संदीप, विजय, अंकित, संदीप, अमन, विकास अग्रवाल, देवेन्द्र, सुमित आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News