कोलंबो क्रिकेट के मैदान से बड़ी खबर आ रही है। भारत और श्रीलंका के बीच आज शाम होने वाला दूसरा टी-20 एक दिन के लिए टाल दिया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की माने तो एक भारतीय क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव प
या गया है। आठ खिलाड़ी उससे करीबी संपर्क में थे, अब सभी आइसोलेशन में हैं। हाल ही में 22 जुलाई को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भी कोरोना वायरस की वजह से सस्पेंड करना पड़ा था। दरअसल, दूसरे वनडे मैच में टॉस के तुरंत बाद जैसे ही कोरोना का केस मिला तो दोनों टीमों के खेमे में हड़कंप मच गया। पहली गेंद फेंकने से ठीक कुछ मिनट पहले मैच को रद्द करने की घोषणा हुई। भारत और श्रीलंका सीरीज की बात करें तो आज दूसरा टी-20 खेला जाना था। साढ़े सात बजे टॉस होता, जबकि मैच शुरू होने का टाइम 8 बजे निर्धारित था। सीरीज का आखिरी टी-20 29 जुलाई को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
Comments