तावडू, 21 जुलाई (दिनेश कुमार): शहर की सबसे बडी होज वाली मस्जिद सहित क्षेत्र की विभिन्न ईदगाहों में बुधवार को भारी संख्या में मुस्लमान भाईयों ने पहुंचकर बकरीद की नमाज पढी। ईद की नमाज के बाद लोगों
े अपने गुनाहों से तोबा कर मुल्क के भाईचारे व अमन शांति के लिए दुवायें मांगी। नमाज पढऩे के पश्चात सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज पढऩे से पहले हर मुस्लमान के घर में छोटे बडे व बुजुर्ग सभी साफ सुथरे व अमूमन नये कपडे पहनते हैं। इस अवसर पर इत्र लगाना सुन्नत हैं। ईद की नमाज पढऩे से पहले फितरा देना फर्ज है। फितरा गरीबों को दिया जाता है। ताकि वह भी अपनी ईद खुशी से मना सके। ईद का त्यौहार समाज में भाईचारा को बढ़ावा देता है। शहर व क्षेत्र के मुसलमान भाईयों ने बकरीद की नमाज हर्षोल्लास से पढी।
Comments