मेवात मॉडल स्कूल सोसायटी ने गतवर्ष नहीं ली केजी से 12वीं तक फीस जिला उपायुक्त को नहीं पता क्यों ली जा रही इस साल बालिकाओं से फीस हथीन समेत 8 स्कूल चलाती है एमडीए की मेवात मॉडल स्कूल सोसाइटी ज
नगणना 2011 के अनुसार जिले की महिला साक्षरता दर 38 प्रतिशत चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका। जिला नूंह व पलवल की शिक्षा में मील का पत्थर साबित हो रहे मेवात मॉडल स्कूलों में अब बालिकाओं से मोटी फीस वसूली जा रही है। जबकि गतवर्ष मात्र 30 रुपए में दाखिले किए गए और कोई फीस नहीं ली गई थी। हालांकि जिला उपायुक्त मामले से अनभिज्ञ है। मिली जानकारी के अनुसार बालिकाओं से नर्सरी और केजी की दाखिला फीस 1120 रुपए ली जा रही है। पहली से पांचवी तक 2170 रुपए सालाना देने होंगे। इसी प्रकार छठी से दसवीं तक 2640 रुपए तथा 11वीं और 12वीं की बालिकाओं को 2370 रुपए सालाना यदि वह कंप्यूटर लेती है तो 1260 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। पलवल जिला के हथीन, जिला नूंह के पुन्हाना, तावडू, नगीना, फिरोजपुर झिरका, नूंह, खानपुर घाटी और मंढ़ी में मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) के अधीन मेवात मॉडल स्कूल सोसाइटी 8 स्कूल चलाती है, इसमें 10 हजार से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जनगणना 2011 के अनुसार जिला की महिला साक्षरता दर केवल 37 प्रतिशत थी। मेवात मॉडल स्कूल नूंह से 11 नवंबर 2011 को तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने शिक्षा का हक अभियान राष्ट्रीय स्तर पर आरंभ किया था। इसीलिए नीति आयोग ने 28 मार्च 2018 को देश का सबसे पिछड़ा जिला घोषित किया था। अभिभावक अनीशा घागस, वकीला नगीना, शबनम बड़कली ने बताया कि पिछले साल कोई दाखिला फीस मेवात मॉडल स्कूल नगीना नहीं ली। इस साल हमारे पांचवी की बच्चियों से 2170 रुपए एक बच्ची के हिसाब से वसूले हैं। अन्य अभिभावक बताती है लड़कियों से पिछले साल 30 रुपए लिए थे। इस साल नर्सरी से 12वीं कक्षा तक अलग अलग फीस है। वो कहती है कि जब कक्षाएं ही नहीं लगाई जा रही तो क्यों हमारी बेटियों से फीस वसूली जा रही है। यह माफ होनी चाहिए। इस बारे में महिलाएं जिला उपायुक्त से शिकायत करेंगी। इन सभी स्कूलों में भी गरीबों के ही बच्चे पढ़ते हैं। ................... हरियाणा सरकार के आदेश पर पिछले साल बालिकाओं से कोई सीख नहीं ली गई थी। इस बार कोई आदेश नहीं था इसलिए सभी मेवात मॉडल स्कूल फीस ले रहे हैं। अभी भी दाखिले हो रहे हैं। फीस माफी का कोई आदेश प्रशासन की तरफ से नहीं आया है। डॉ. योगेंद्र सिंह, शिक्षा अधिकारी मेवात मॉडल स्कूल सोसायटी नूंह। ..................... यह मेरे संज्ञान में नहीं था अब मालूम हुआ है। क्या पॉलिसी है इस पर गौर किया जाएगा। क्यों फीस ली जा रही है इसे जानकर ही कोई निर्णय होगा। शक्ति सिंह, डीसी नूंह।
Comments