पानी की एक-एक बूंद मानवजीवन के लिए कीमती : बीडीपीओ सुभाष चंद्र शर्मा जलशक्ति अभियान की बैठक संपन्न हुई गांव दूधवा में। चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 21 जुलाई, जल के बगैर मनुष्य का इस धरा पर रहना असंभ
है। इसीलिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में पानी को बचाने की एक बड़ी मुहिम शुरू की है। गांव दुधवा में जलशक्ति अभियान के तहत आयोजित की गई ग्राम सभा को संबोधित करते हुए झोझू खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पानी को बचाकर ही हम अपना भविष्य सुरक्षित रख सकते हैं। बीडीपीओ ने कहा कि ग्रामवासी अपने घर की छत के पतनाल का पानी एक सोखते गड्ढे से जोडक़र वर्षा जल का सदुपयोग कर सकते हैं। यह कार्य एक दिन में थोड़ा श्रम कर आसानी से किया जा सकता है। करीब तीन-चार फुट गहरे इस गड्ढे को दीवार से थोड़ा फासले पर बनाया जाए, जिससे कि मकान में सीलन नहीं आए। गड्ढ़े में पहले बड़ी रोड़ी और उसके ऊपर जीरा रोड़ी व बजरी डाल दी जाए। इस सोखते गड्ढे में आने वाला पानी छनकर जमीन के नीचे चला जाएगा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने कहा कि ग्रामवासी पानी को व्यर्थ ना बहने दें। पशुओं को नहलाने या गाड़ी को धोने का कार्य कम से कम पानी से करें। इसी प्रकार नहाने, कपड़े धोने जैसे दैनिक कार्यों में भी पानी का वाजिब इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों को रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभा में दुधवा के पूर्व सरपंच सहित मौजिज व्यक्ति उपस्थित थे।
Comments