फर्जी लाईसेंस पेश कर इंपाउंड गाड़ी छुड़वाने के प्रयास करते एक गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-07-21 10:17:28

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। थाना शहर की जगन गेट पुलिस चौकी ने इम्पाऊंड की गई गाड़ी के चालान का भुगतान करने के दौरान फर्जी लाईसेंस पेश करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कि

ा है। इसकी पहचान जिला नूंह के गांव छारोड़ा निवासी वसीम अकरम के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ईएचसी मनोज कुमार नं. 69/रेवाड़ी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह चालान शाखा रेवाड़ी में बतौर कंप्यूटर ऑपेरटर तैनात है। सोमवार को वह खिड़की पर चालानों का भुगतान कर रहा था। तभी एक व्यक्ति थाना प्रबंधक रांमपुरा रेवाड़ी द्वारा इम्पाउण्ड की गई गाड़ी नं. HR-38-AB-7633 का चालान भुगतान करने के लिए आया हुआ था। आरोपी ने चालान भुगतान के लिए कागजात पेश किए। डयूटी पर तैनात मनोज ने आरोपी के ड्राईवर लाईसैंस पर शक हुआ तो उसने उपलब्ध कराए गए लाईसैंस के नंबर को अपने मोबाइल में ऑनलाइन चैक किया तो वह लाईसेंस फर्जी पाया गया। उक्त पुलिस जवान की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Comments


Upcoming News