अंबाला : सीजन की पहली धुंध ने दस्तक दे दी है। आने वाले दिनों में यह धुंध और खतरनाक होगी। सबसे बड़ा खतरा अंबाला-जगाधरी हाईवे पर पसरा हुआ है, जिसे साहा तक चौड़ा किया जा रहा है। कई जगह से इसे खोदा गया ह
। धुंध भरे सीजन में यह हाईवे काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। दूसरी ओर अंबाला में डेंजर जोन इस धुंध में खतरा से खाली नहीं होगा। जरा सी चूक हादसे का कारण बन सकती है। पुलिस का दावा है कि वाहनों पर जहां रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं, वहीं वन विभाग से भी ऐसे पेड़ों को कटवाने को कहा गया है, जो सड़कों की ओर झुके हैं और कभी भी खतरा बन सकते हैं। इस तरह से धुंध करेगी परेशान मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दिन धुंध भरे हो सकते हैं। इस कारण से हाईवे पर चलने वाले वाहनों को सावधानी बरतनी होगी। अनुमान है कि दस दिसंबर को आसमान साफ रहेगा, जबकि 11 व 12 दिसंबर को आसमान में बादल छाने की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही बारिश की भी संभावनाएं बन रही है। ऐसी स्थिति में धुंध जहां परेशान करेगी, वहीं ठंड भी और बढ़ेगी। सुबह व रात के समय गहरी धुंध का अनुमान लगाया जा रहा है। हादसों में जान गंवा चुके हैं लोग बीते तीन सालों में हुए हादसों में सैंकड़ों लोग जहां अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं कई घायल हो चुके हैं। साल 2018 में जहां 570 हादसे हुए, वहीं इन में 275 लोगों की मौत हो गई, वहीं 453 घायल हुए हैं। इसी तरह साल 2019 में 481 हादसे हुए, जिनमें 245 की मौत हुई, जबकि 390 लोग घायल हुए। इसी तरह साल 2020 (अक्टूबर तक) में 352 हादसे हुए, वहीं इन में 181 लोगों की मौत हुई, जबकि 283 घायल हुए हैं। यहां पर हादसों का खतरा जिला में कई ऐसे प्वाइंट हैं, जहां पर हादसों का खतरा सबसे अधिक है। इसके तहत अंबाला कैंट, शास्त्री कालोनी एनएच पर ट्रैफिक कट, इंदिरा चौक व ओवरब्रिज शामिल हैं। इसी तरह अंबाला शहर में जंडली पुल, पॉलीटेक्निक चौक, अग्रसेन चौक, मानव चौक, मटहेड़ी शेखां चौक व कालका चौक पर हादसों का खतरा है। इसके अलावा मुलाना ब्लाक में दोसड़का-बराड़ा बंसल पैलेस के सामने, एमएम रोड पर होली मार्ग, जगाधरी-मुलाना पर एमएम मोड़, अधोया चौक, कालपी चौक व धीन चौक, बराड़ा ब्लाक में त्रिवेणी चौक, साहा ब्लाक में मेन चौक साहा, नारायणगढ़ ब्लाक में शहजादपुर मोड़, बस स्टैंड के पास, डैहर गांव के पास सढौरा रोड पर, बपौली रोड पर बख्बुआ गांव तथा शहजादपुर ब्लाक में एनएच-72 पर टी प्वाइंट, नारायणगढ़ मोड़, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के नजदीक तथा मुख्य बस स्टैंड के पास। वर्जन : वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हाईवे पर जहां पर भी खतरा या कमी दिखाई दे रही है, वहां पर काम किया जा रहा है। वन विभाग के जो पेड़ खतरा बन सकते हैं, उसे नियमानुसार कटवाया जाएगा। लोग भी यातायात नियमों की पालना करें ताकि हादसों से बचा जा सके।
Comments