24 को होने वाले कार्यक्रम को लेकर पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने बुलाई कार्यकर्ता बैठक। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। आगामी 24 जुलाई को शहर के रामलीला मैदान में ईद और शिवरात्रि मिल
समारोह का आयोजन श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं जजपा के जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद ने मंगलवार को अपने निवास पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा 24 जुलाई को यहां के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाला ईद और शिवरात्रि मिलन समारोह मेवात में हिंदू-मुस्लिम एकता को न केवल मजबूती प्रदान करेगा बल्कि ये कार्यक्रम अन्य लोगों के लिए मिसाल भी बनेगा। उन्होंने कहा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रामीण हल्कों का दौरा कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह और उमंग देखी जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक मिलन के गवाह बनने के लिए ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करें ताकि इस पल के वह गवा बन सके। आजाद मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखते हैं इस कार्य के दौरान हिंदू मुस्लिम एकता की इबारत लिखी जाएगी। मेवात को जगह-जगह बदनाम करने वाले लोगों को यह कार्यक्रम एक सबक होगा। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन और जजपा के युवा अध्यक्ष वसीम अहमद युवा नेता वसीम आजाद ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग मांगा। इस मौके पर हल्का प्रधान जान मोहम्मद, युवा नेता वसीम आजाद, पूर्व चेयरमैन आस मोहम्मद, मिहराब हुसैन, सरपंच हामिद हुसैन, हनीफ सरपंच, शाहिद सरपंच, अनीश सरपंच, सावेद सरपंच, पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद, उसमान मलिक, सरपंच रोहताश सैनी, पूर्व सरपंच अहमद, पूर्व सरपंच अब्दुल्ला, जफर ठेकेदार, जैन खां नंबरदार, मौलवी यूसुफ, अखतर हुसैन, शिब्बू सरपंच, हाकम खान, सोहराब खान, लियाकत डेमरोत सहित काफी संख्या में जजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments