धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। शहर में मंगलवार को विभिन्न बाजारों से मंगलामुखी समाज (किन्नरों) ने एक सुनार निखिल ज्वेलर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। इन्होंने अप
ी एक शिकायत पुलिस को दी हुई है, जिसमें पुलिस की ओर से ठोस कार्यवाही नहीं होने से नाराज होकर इन्होंने आज शहर के विभिन्न बाजारों से सचिवालय यक विरोध मार्च निकाला और उपरोक्त सुनार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई। इनका एक शिष्टमंडल एसपी अभिषेक जोरवाल से मिला और सारे मामले की उनको जानकारी दी। इनकी गुरू रुक्सार व उनकी चेला पूजा ने बताया कि वे दस पंद्रह सालों से इस सुनार से सोने के गहने खरीदते आ रहे हैं मगर यह इनको ठगता आ रहा है। उन्होंने सुनारों की यूनियन में भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि सुनार ने उनको कम वजन की अंगूठी बेची जोकि खरा सोना नहीं है, जिसकी जांच उन्होंने सरकारी लैब से करवाई है। इनकी मांग है कि पुलिस उनको इंसाफ देते हुए उक्त सुनार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे। उन्होंने कच्चे बिल पर सामान बेचने पर भी सुनार के खिलाफ आयकर विभाग से कार्यवाही मांगी है।
Comments