जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज।

Khoji NCR
2021-07-20 11:52:13

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला राजस्व अधिकारी नूँँह ने अपनी शिकायत में बताया कि दिल्ली मुंबई हाईवे एक्सप्रेस के पास स्थित जमीन के मुआवजा की राशि 2628937 रुपए कि

ी के खाते में जाने थे। लेकिन गलती से यह राशि लीला निवासी बघोला के खाते में चले गए। इस बाबत समस्या के बारे में जिला राजस्व अधिकारी नूँह ने जिला उपायुक्त अवगत कराया। वही जिला आयुक्त ने गिरदावर व पटवारी तथा तहसीलदार द्वारा कई बार लीला को नोटिस भी दिए गए। यहां तक की उसका खाता भी सील कर दिया गया। लेकिन आरोपी ने पहले ही 2628937 रुपए की निकासी कर ली और पैसों को लेकर फरार हो गया। वही एसआई अब्दुल मजीद ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेश पर आरोपी लीला के खिलाफ धारा 379, 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं आरोपी अपने घर से फरार है जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पैसे की वसूली की जाएगी।

Comments


Upcoming News