चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- युवा समाजसेवी शिवा सोनी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की-जैसा कि दिन प्रतिदिन गौहत्या बढ़ती जा रही है। उसको लेकर सभी हिंदू संगठनों में बहुत अधिक रोष है और आम हि
दू जन भी गौ हत्या से बहुत अधिक दुखी हैं। जिससे समाज में माहौल भी खराब होता है और गौ हत्या रोकने के लिए बहुत सारे गोसेवक दिन रात मेहनत कर रहे। परंतु फिर भी गौ हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही जो मदद प्रशासन की ओर से गौ रक्षकों को मिलनी चाहिए वह मदद नहीं भी मिल पा रही जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है और उससे भी ज्यादा जिम्मेदार अपने ही लोग हैं जो गौ हत्या करवा रहे हैं। गौ तस्करी होने का सबसे बड़ा कारण जो गाय सड़कों पर आवारा की तरह घूमती है परंतु वे आवारा नहीं होती उन सबके मालिक होते हैं जो शाम को और सुबह दूध के लिए उनको पकड़ कर घर ले जाते हैं और उसके बाद उनको आवारा छोड़ देते हैं। इसलिए सरकार को जल्द से जल्द कोई ठोस कदम गौ माता के लिए उठाना चाहिए। क्योंकि गाय का बहुत बड़ा मुद्दा दिन प्रतिदिन बनता जा रहा है। जिसके कारण आपस का भाईचारा भी खराब हो रहा है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए और गौ हत्या रोकने के लिए सरकार को ठोस ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। मेवात में गौ हत्या रुकवाने के लिए आचार्य योगेंद्र की टीम भी बहुत शानदार तरीके से काम कर रही है। आचार्य योगेंद्र के शिष्य गौ तस्करों पर सिंगो की तरह भारी पड़ रहे हैं।वहीँ शिवा सोनी ने उन सभी गौ सेवकों गौभक्तों को हार्दिक धन्यवाद किया और उनका आभार प्रकट करते हुए बोले धन्य है हम और हम जैसे सभी गौ भक्तों कि उनको गौ सेवा करने का मौका मिला।
Comments