जिला में खुलेंगें दो पोर्टेबल हॉस्पिटल हथीन/माथुर : स्वास्थ्य विभाग कोविड की संभावित तीसरी लहर के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए प्रबंधों को अंतिम रूप दे रहा है। इसी कडी में स्वा
्थय विभाग ने पलवल जिला में दो पोर्टेबल हॉस्पिटल बनाने की प्लानिंग बनाई है। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने बताया कि पलवल के सिविल हॉस्पिटल एवं होडल सिविल हॉस्पिटल के प्रांगण में उक्त पोर्टेबल हॉस्पिटल खोलने की प्लानिंग है। उक्त हॉस्पिटल आपातकालीन परिस्थितियों में कम समय में कहीं भी आसानी से शिफ्ट किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त हॉस्पिटल में डॉक्टरों के केबिन एवं मरीजों के लिए बेड भी होंगे, जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगीं। उन्होंने बताया कि आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग सभी प्रकार के प्रबन्ध कर रहा है।
Comments