बाईपास के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मालिकों से मांगे बैंक अकाउंट नंबर एवं अन्य दस्तावेज

Khoji NCR
2021-07-20 08:44:08

हथीन/माथुर : हथीन बाईपास निर्माण के लिए जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की जा रही है उनसे लोक निर्माण विभाग ने बैंक अकाउंट नंबर लेने शुरू कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य दस्तावेज भी लिए जा रहे है

। यह जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव ने बताया कि दस्तावेजों की पूर्ति एवं स्थानीय खजाना विभाग से स्वीकृति के बाद भूमि मालिकों के खातों में धनराशि आवंटित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कुल 28 करोड रुपए का भूमि मुआवजा वितरण होना है, 10 करोड रुपए आ चुके हैं। दस्तावेज पूरे होते ही शेष धनराशि भी आ जाएगी। उन्होंने बताया कि हथीन बाईपास का नया इस्टीमेट बना कर स्वीकृति के लिए हैडक्वार्टर को भेजा जा रहा है। लगभग 7 किलोमीटर लंबे एवं 10 मीटर चौडे बाईपास पर रोड निर्माण में लगभग 23 करोड रुपये खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया पूरी होते ही बाईपास निर्माण के टैंडर जारी कर दिए जाएंगे।

Comments


Upcoming News