टिपरा कांगूवाला वासियों को प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध करवाए नगर परिषद : मरड़।

Khoji NCR
2021-07-20 08:42:43

खोजी/सुभाष कोहली कालका। रिपब्लिकन पार्टी अॉफ इंडिया अठावले (उत्तर भारत) हरियाणा के महासचिव दलजीत सिंह मरड़ ने कहा कि टिपरा वासियों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर अतिशीघ्र एक प्रतिनिधि मंडल उपा

ुक्त पंचकूला से भेंट कर मांग पत्र सौंपेगा। टिपरा वासियों की बहुप्रतीक्षित व बहुत पुरानी मांग है कि उन्हें एक सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित पार्क की सुविधा अतिशीघ्र उपलब्ध करवाई जाए। जहां बैठने के लिए सीमेंट से निर्मित बैंच, बच्चों के लिए झूले व युवाओं के लिए बास्केटबाल, बालीबाल आदि खेल के मैदान का भी निर्माण किया जाना चाहिए। क्योंकि पिंजौर परवाणू बाई पास बनने से पूर्व टिपरा सरकारी स्कूल के सामने एक खुला मैदान था, जो अब आधा रह गया है। जहां गांव के व आसपास की विकसित कालोनियों के निवासी सुबह-शाम को टहलने व बच्चे कोई न कोई खेल खेला करते थे। बाई पास बन जाने के बाद से अब लोगों को मजबूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टहलने जाना पड़ता है। जहां किसी भी दुर्घटना की प्राय: संभावना बनी रहती हैं। टिपरा में आज भी कई गलियों और नालियों का निर्माण अधूरा है व साफ-सफाई के लिए स्थाई रूप से सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति होनी चाहिए। मरड़ का कहना है कि नगर परिषद कालका को बाई पास के दोनों तरफ सर्विस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए, क्योंकि रात ढलने के बाद से ही हाई-वे के दोनों तरफ बाहरी व अनजान व्यक्तियों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर कारों, स्कूटर, मोटर साइकिलों पर मदिरा पान व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए प्रायः देखा जा सकता हैं। इसलिए आम जनमानस की गंभीर समस्या को देखते हुए स्ट्रीट लाइटों का प्रबंध करना चाहिए। वहीं टिपरा वासियों को पीने के पानी की आपूर्ति जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से न होने के कारण लोगों को निजी पानी के टैंकर सप्लायरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। जिससे इस कोरोना काल में लोगों की जेबों पर अतिरिक्त खर्च का दबाव बन रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से कालका पुलिस को प्रदेश सरकार द्वारा जो डायल 112 नंबर उपलब्ध कराया गया है, उस पीसीआर पर पुलिस कर्मियों की प्रतिदिन सांय बाद गश्त करवानी चाहिए। ताकि किसी भी तरह के अवांछित व असमाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके तथा हिमाचल की सीमा से लगते टिपरा में शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रह सके।

Comments


Upcoming News