रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स का पदग्रहण समारोह हुआ संपन्न।

Khoji NCR
2021-07-20 08:41:45

कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब के सदस्यों को सौंपा उनका कार्यभार। खोजी/सुभाष कोहली कालका। रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स का पदग्रहण समारोह एक निजी होटल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब के

सभी सदस्यों को उनका कार्यभार सौंपा गया। रोटरी क्लब की ये परंपरा है की प्रत्येक वर्ष प्रधान सहित इस क्लब के सभी सदस्यों का कार्यभार बदला जाता है। क्लब के प्रवक्ता हिमांशु खोसला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 - 22 के लिए रोटेरियन शशि गुप्ता ने सचिव दलजीत मेहरा के साथ अपना पद ग्रहण किया। क्लब के अन्य पदाधिकारी क्लब ट्रेनर और प्रवक्ता हिमांशु खोसला, शशि गुप्ता प्रधान, जीवन ज्योति उपप्रधान, दलजीत राय मेहरा सचिव, अशोक अरोड़ा कोषाध्यक्ष, सुनील कौशल क्लब फाउंडेशन चेयर, प्रदीप कुमार क्लब पब्लिक इमेज चेयर, राज कुमार शर्मा क्लब सर्विस प्रोजेक्ट चेयर, नवीन गुप्ता क्लब एग्जीक्यूटिव सचिव एवमं डायरेक्टर यूथ, मुनीश उप्पल क्लब मेंबरशिप चेयर, जतिंदर कंवर डायरेक्टर इंटरनेशनल, भूषण मैदान डायरेक्टर कम्युनिटी, डॉ. अरुणा गोयल डायरेक्टर वोकेशनल, सुनीता जैन एसजीटी एट आर्म्स चुने गए। इस अवसर पर जिला पंचकुला के पूर्व डीसी विवेक अत्रे ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी सदस्यों को रोटरी इंटरनेशनल के डिप्टी गवर्नर विपन गुप्ता और जोन के असिस्टेंट गवर्नर राजेश बंसल के साथ कार्यभार सौंपा और क्लब के लिए सभी प्रकार से हमेशा अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक अत्रे ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी के लिए जोश, हमारे अंदर कुछ करने की चाहत और उत्साह हमेशा होना चाहिए। उन्होंने लक्ष्य निर्धारण करने के लिए भी कहा कि हमारे जीवन का लक्ष्य निर्धारित होगा तो स्वत: ही परिणाम अच्छा आएगा। उन्होंने युवा पीढ़ी को कहा कि आप कुछ भी जीवन में बड़ा करने के लिए मेरी मदद जब चाहे ले सकते हैं। मैं सदा आपके लिए हाजिर हूं। हम उनके बहुत-बहुत आभारी हैं। पिछले वर्ष के प्रधान अशोक अरोड़ा ने अपना पद बहुत सम्मानजनक ढंग से नई प्रधान को हस्तांतरित किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। रोटेरियन नवीन गुप्ता को "बेस्ट मेंबर" का सम्मान दिया गया। रोटरी जोन की सूची में पिंजौर क्लब एवम पूर्व प्रधान अशोक अरोड़ा एवम पूर्व सचिव शशि गुप्ता को भी प्लेटिनम अवार्ड, राज कुमार शर्मा को कॉरोना योद्धा और टीचर्स डे के प्रोजेक्ट को बेस्ट प्रोजेक्ट का सम्मान भी दिया गया। इस क्लब के रेगुलर होने वाले प्रोजेक्ट में स्कूल के विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए बेंच डेस्क, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए दवाइयां, कपड़े, विद्यार्थियों के लिए शिक्षा, रक्तदान शिविर, पोधारोपण जैसे कार्य किए जाते हैं।

Comments


Upcoming News