हथीन/माथुर जिला स्वास्थय विभाग की टीम ने दिल्ली के शास्त्री नगर में चल रहे एक अवैध गर्भपात व लिंग जांच केन्द्र में छापा मारा। यह जानकारी देते हुए जिला स्वास्थय विभाग की प्रवक्ता डा. सुषमा चौध
री ने बताया कि सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कुछ लोग पलवल जिला से बाहर लिंग जांच करवाने व अवैध रूप से गर्भपात करने के लिए जिला पलवल से गर्भवति महिलाओं को दिल्ली के शास्त्री नगर इलाका में ले जाते हैं। जिस पर सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने एक टीम का गठन किया, जिसमें पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डा. प्रवीण, लेडी मैडीकल ऑफिसर डा. प्रियंका, मैडीकल ऑफिसर डा. महेश कुमार को शामिल किया। प्लानिंग के तहत एक गर्भवति महिला को दिल्ली के शास्त्री नगर स्थित धु्रव डायग्नोस्टिक सैंटर पर ले जाया गया। जहां पर गर्भवति महिला का डा. अल्का गुप्ता ने अल्ट्रासाऊंड किया। जिस पर गर्भवति महिला को लडका होने की बात कही। इसी बीच जिला स्वास्थय विभाग की टीम ने दिल्ली स्वास्थय विभाग की टीम को भी कार्यवाही के लिए शामिल किया। जिसके बाद टीम ने उक्त सैंटर पर छापा मारकर नवीन और अंकुर नामक दो युवकों को पकड लिया। जिनकी तलाशी लेने पर टीम ने लिंग जांच कराने के लिए ली गई रकम में से नवीन से साढे 15 हजार और अंकुर से साढे 10 हजार रूपये बरामद किए। स्वास्थय विभाग की टीम ने जब धु्रव डायग्नोस्टिक सैंटर के रिकार्डों की जांच की तो उनमें भी कमियां पाई गईं। जिसके आधार पर वहां पर अथोरिटी द्वारा अल्ट्रासाऊंड मशीन को सिल कर दिया गया और सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने कहा कि जिला पलवल बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की मुहिम की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसा कृत्य करता हुआ कोई भी पाया गया तो उसके खिलाफ जिला स्वास्थय विभाग की ओर से सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। सीएमओ डा. ब्रहमदीप सिंह ने जिलावासियों से अपील की है कि अपने आसपास ऐसा करता हुआ कोई पाया जाए तो तुरंत स्वास्थय विभाग को सूचित करें और उनका नाम पता गुप्त रखा जाएगा, जिससे बेटी बचाओ की मुहिम को बढाया मिल सके।
Comments