पेगासस का जासूसी जाल, इस तरह लगाता है सेंध

Khoji NCR
2021-07-20 08:34:48

नई दिल्‍ली,। पेगासस का मतलब ग्रीक मायथोलाजी में पंखों वाला घोड़ा होता है। इजरायल की कंपनी एनएसओ ग्रुप टेक्नोलाजीज ने भी इसी पर अपने स्पाई साफ्टवेयर का नाम रखा है। देश में कई पत्रकारों, नेताओ

और प्रसिद्ध लोगों के मोबाइल से डाटा चोरी के आरोपों को लेकर पेगासस स्पाईवेयर एक बार फिर चर्चा में है। यह साफ्टवेयर पहली बार 2019 में उस समय चर्चा में आया था जब कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के वाट्सएप से डाटा चोरी होने की रिपोर्ट सामने आई थी। कई जासूसों को मात देता है एक साफ्टवेयर : इजरायल की कंपनी एनएसओ ग्रुप टेक्नोलाजीज ने इसे तैयार किया है। पहली बार 2016 में संयुक्त अरब अमीरात के मानवाधिकार कार्यकर्ता पर इस्तेमाल के बाद यह सामने आया था। इसने आइफोन की सुरक्षा को भी तोड़ दिया था। बाद में आइफोन इससे निपटने के लिए अपडेट लाया था। 2017 में सामने आया कि यह साफ्टवेयर एंड्रायड की सुरक्षा को भी भेद सकता है। यह इकलौता साफ्टवेयर कई जासूसों को मात देने में सक्षम है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सामने वाले को अपने फोन में इसके होने की भनक भी नहीं लगती। मोबाइल में एक बग के रूप में खुद को इंस्टाल कर लेता है यह मोबाइल की काल और हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकता है डाटा चोरी की खबर ना लगे इसके लिए सभी साक्ष्य मिटा देता है केवल वाईफाई पर ही काम करता है, जिससे किसी को पता न लग सके वायस काल और वाट्सएप के जरिये भी मोबाइल पर इंस्टाल हो सकता है एक बार इंस्टाल होने पर मोबाइल पर मौजूद सभी डाटा एक्सेस कर सकता है इन जानकारियों को चुराता है मैसेज और मेल पढ़ सकता है फोन काल को सुन सकता है कांटेक्ट की जानकारी ले सकता है मोबाइल से स्क्रीनशाट ले सकता है मोबाइल के कैमरा और माइक का इस्तेमाल कर सकता है यूजर के फोन की रियल टाइम लोकेशन का पता लगा सकता है

Comments


Upcoming News