नई दिल्ली, । Covid-19 & New Borns: महामारी को शुरू हुए डेढ़ साल से ज़्यादा का समय हो गया है, लेकिन अब भी इस वायरस से जुड़ी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इस वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बना
ए रखना और स्वच्छता का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए यह सावधानियां वयस्कों के लिए हैं, मां-बाप को इस बात की चिंता है कि छोटे बच्चों या नवजात शिशुओं को इससे कैसे बचाया जाए। नवजात शिशु को ऐसे बचाएं कोविड संक्रमण से सुरक्षा को तवज्जो दें मां-बाप अपने नवजात बच्चे को परिवार और दोस्तों से मिलाने के लिए बेताब होते हैं, लेकिन शारीरिक दूरी या सोशल डिस्टेंसिंग वायरस से बचाव में अहम साबित हो सकती है। ऐसे वक्त में आप सोशल मीडिया या वीडियो कॉल के ज़रिए बच्चे को रिश्तेदारों या दोस्तों से मिलवा सकते हैं। इसके अलावा घर में अगर कोई कोविड पॉज़ीटिव पाया जाता है, तो उसे फौरन आइसोलेट कर देना चाहिए। स्तनपान की अहम भूमिका अपने नवजात बच्चे को स्तनपान ही कराएं, क्योंकि इसी से उसकी इम्यूनिटी बनती है और संक्रमण से लड़ने की ताकत मिलती है। रिसर्च में देखा गया है कि जिन बच्चों को स्तनपान कराया गया, उनमें वायरस का बेहद कम या बिल्कुल असर नहीं देखा गया। अगर मां कोविड पॉज़ीटिव है, तब भी मास्क पहनकर बच्चे को स्तनपान कराना चाहिए। अगर बच्चा या आप किसी भी तरह की तकलीफ महसूस कर रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। अस्पताल जानें से पहले डॉक्टर से वीडियो कॉल के ज़रिए बात कर लें। स्वच्छता का ध्यान रखें - खांसते या छींकते वक्त मुंह और नाक को ज़रूर ढकें। - दो साल से छोटे बच्चों को मास्क न पहनाएं। इससे उनके लिए सांस लेना मुश्किल हो सकता है। - आपके घर मेड या कुक आती है, तो घर में घुसने से पहले उनके हाथ और पौरों को सैनिटाइज़ कराएं। पूरे समय मास्क पहनने के लिए कहें। - खाना बनाते वक्त भी कुक स्वच्छता का ध्यान रखे। - अगर आपके घर बड़े बच्चे भी हैं, तो सुनिश्चित करें कि वे अगर बाहर खेलने जाते हैं, तो हर वक्त मास्क लगाएं और घर वापस आने पर हाथ धोएं। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों में कोविड के हल्के या न के बराबर लक्षण दिखते हैं, लेकिन वे दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं।
Comments