नेशनल गेम में स्वर्ण पदक जीत लिया अब देश के लिए गोल्ड मेडल लाऊंगा। (रोहित उजीना)

Khoji NCR
2021-07-19 11:22:13

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूहं। नेशनल गेम में स्वर्ण पदक जीतकर रोहित ने गांव उजीना व जिले का नाम किया रोशन।भरतीय खेल संघ के द्वारा उ0 प्रदेश के प्रयागराज के डीपीएस स्कूल में 15 जुलाई को नेशनल ओपन

चेम्पियन सिप का आयोजन किया गया ।जिसमें 27 राज्यो के खिलाड़ियो ने भाग लिया। जिसमे गांव उजीना के रोहित ने 800 मीटर की रेश में अव्वल स्थान प्राप्त कर सवर्ण पदक जीता। रोहित ने बताया कि आगे वह कॉमनवेल्थ गेम की तैयारी कर देश के लिए गोल्ड मेडल लाऊंगा। रोहित ने बताया की वह एक माध्यम वर्ग के परिवार से सम्बन्ध रखता है ।मेवात जिसे पिछड़े छेत्र में संसाधनों की कमी के चलते रोहित का पदक जीतना एक तरह से जिले को गौरान्वित करने जैसा है।रोहित ने बताया कि अब तक कोई भी प्रसासनिक अदिकारी व कोई भी राजनेता मेरा मनोबल बढाने के लिए नही आया है।रोहित के गांव उजीना पहुचने पर ग्रामवासियो ने रोहित का भव्य स्वागत किया इस मोंके पर मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष मोनू जैलदार काली हरिओम सिंह प्रदीप सिंह लख्मी जा चुका प्रताप प्रदीप नरसिंह राहुल गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News