सिविल हॉस्पीटल से मैन बाजार जाने वाले अधूरे पडे रास्ते को पालिका प्रशासन ने पक्का बनवाना किया शुरू

Khoji NCR
2021-07-19 10:22:20

हथीन/माथुर : उपमंडल नागरिक अस्पताल हथीन से मैन बाजार को आने वाले रास्ते जोकि बांकडा कुआं तक तो पक्का बना हुआ है, लेकिन बांकडा कुअंा से लेकर खिडकी दरवाजा तक कच्चा होने के कारण बाजार में आने जाने

वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड रहा था। बरसात के दिनों में तो यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी उठनी पडती थी। इतना ही नहीं बल्कि बाजार के दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित होती थी। क्योंकि बस अडडा क्षेत्र से मैन बाजार आने के लिए यहीं एक शार्टकट रास्ता है। इस रास्ते को पक्का बनवाने के लिए बाजार के दुकानदार वर्षों से मांग करते आ रहे हैं। कई वर्ष पूर्व महाराजा अग्रसैन जयन्ती के मौके पर मुख्यमंत्री के तत्कालिन राजनैतिक सचिव दीपक मंगला के हथीन आगम पर भी बाजार के दुकानदारों ने उक्त रास्ता बनवाने की मांग की थी। उन्होंने शीघ्र ही पक्का रास्ता बनवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन वो आश्वान ही बनकर रह गया। अब पालिका प्रशासन ने इस रास्ते को बनवाने के लिए टैंडर लगाकर कार्य शुरू करा दिया है। स्क्रीन पर आप देख सकते हैं कि उक्त रास्ते मे मिटटी डलवाकर समतल करा दी गई है और पत्थर की गिटिटयों की ढेरियां भी लगी हुई हैं। हथीन नगरपालिका के चेयरमैन सुमित राजपूत ने बताया कि शीघ्र ही यह रास्ता पक्का बनवा दिया जाएगा, कार्य शुरू हो चुका है, रास्ता पक्का बन जाने से बाजार में आने वाले ग्राहकों को काफी लाभ होगा।

Comments


Upcoming News