रास्ते के बीचों बीच लगे ट्रांसफार्मर को पालिका चेयरमैन के प्रयासों से बिजली विभाग द्वारा हटाकर दूसरे स्थान पर लगाने का कार्य जारी

Khoji NCR
2021-07-19 10:21:56

हथीन/माथुर : शहर के बांकडा कुंआ वाले रास्ते के बीचों बीच पिछले लगभग तीन दशकों से लगे हुए बिजली के ट्रंासफार्मर को अब हथीन नगरपालिका के चेयरमैन सुमित राजपूत के प्रयासों से वहां से हटवाकर साइड

ें लगवाने का कार्य शुरू हो गया है। स्क्रीन पर आप देख रहे हैं कि उक्त ट्रांसफार्मर रास्ते के बिल्कुल बीचों बीच गडे बिजली के खंबों पर लगा हुआ है। जिससे यहां से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। पिछले कई सालों से लोग इस ट्रांसफार्मर को यहां से हटवाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार पालिका चेयरमैन सुमित राजपूत ने इसकी सुध ली और बिजली विभाग के अधिकारियों को लोगों को परेशानी से अवगत कराते हुए इसे हटवाने के लिए कार्य को अंतिम रूप दिया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने रास्तें के बीचों बीच लगे इस ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए अब साईड में खंबे गाढने शुरू कर दिए है। उक्त ट्रांसफार्मर को रास्ते के बीचों बीच से हटाकर लगा दिया जाएगा। पालिका चेयरमैन सुमित राजपूत ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर पिछले 35 सालों से यहां पर लगा हुआ था। लेकिन इसकी तरफ कभी किसी ने ध्यान नहीं दिया। उक्त ट्रांसफार्मर रास्ते के बीचों बीच लगे होने के कारण कई बार हादसे होने से बाल बाल बचे हैं। उन्होंने बताया कि कार्य प्रगति पर है, जल्द ही ट्रांसफार्मर यहां से हटवाकर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Comments


Upcoming News