हथीन/माथुर : उटावड थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राधेश्याम ने एक भेंटवार्ता के दौरान बताया कि बकरीद का त्यौहार निकट है और अक्सर देखने में आता है कुछ शरारती तत्व इस त्यौहार पर गौ हत्या जैसे जघन्य अप
राध को भी अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे शरारती तत्वों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उटावड थाना क्षेत्र के अंर्तगत किसी भी गांव में गौ हत्या किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस त्यौहार पर गौकशी न हो इसको लेकर गांवों के सरपंचों और मौलानाओं को भी कहा गया है कि वे ऐसे शरारती तत्वों को समझाएं और गौकशी न होने दें। कुछ शरारती तत्वों के कारण ही पूरी कौम बदनाम होती है और इस्लाम धर्म में भी गौकशी को हराम बताया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। गांव-गांव में खुफिया तंत्र सक्रिय कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि बकरीद के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के साथ व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। इस पर्व पर गौ हत्या जैसे जघन्य अपराध न करें और न ही पुलिस किसी भी सूरत में करने देगी, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से आहवान भी किया है कि यदि कोई गौ हत्या कर रहा है तो उसकी सूचना उन्हें यानि उटावड एसएचओ को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
Comments